घनाभ - 6 आयताकार फलको से घिरी हुयी आकृति को घनाभ कहते है । इसके सम्मुख फलको के क्षेत्रफल बराबर होते है।
घनाभ से मुख्यता आयतन , पृष्ठ का क्षेत्रफल अथवा विकर्ण से प्रश्न पूछे जाते है।
घनाभ का आयतन - लम्बाई × चौड़ाई × ऊंचाई
नोट- आयतन केवल त्रिविमीय आकृतियो में पायी जाती है ।
घनाभ के पृष्ठ का क्षेत्रफल - घनाभ के पृष्ट का क्षेत्रफल उन 6 आयतो के क्षेत्रफल के बराबर होता है जिससे घिर कर वह बना होता है।
= 2 ( लम्बाई×चौड़ाई + चौड़ाई×ऊंचाई + ऊंचाई×लम्बाई )
= 2 ( लम्बाई×चौड़ाई + चौड़ाई×ऊंचाई + ऊंचाई×लम्बाई )
घनाभ का विकर्ण - √( लम्बाई² + चौड़ाई² +ऊंचाई²)
घन- वह घनाभ जिसकी सभी फलके समान होती है घन कहलाता है ।
घन का आयतन = भुजा³
घन का पृष्ट क्षेत्रफल = 6 × भुजा²
घन का विकर्ण = √3 × भुजा
प्रश्न 1 - एक घनाभ की लम्बाई , चौड़ाई, और ऊंचाई का अनुपात 8:5:3 है , इसके सम्पूर्ण पृष्ट का क्षेत्रफल 63200 वर्ग सेमी. है घनाभ का आयतन बताइए ?
घनाभ के पृष्ट का क्षेत्रफल = 2 ( ल×चौ + चौ×ऊ + ऊ×ल )
माना - लम्बाई = 8x
चौड़ाई = 5x
ऊचाई = 3x
चौड़ाई = 5x
ऊचाई = 3x
63200 = 2 ( 8x × 5x + 5x × 3x + 3x × 8x )
63200 = 2( 40x² + 15x² + 24x²)
63200 = 80x² + 30x² +48x²
63200 = 158x²
x² = 63200/158
x² = 400
x = √(400)
x = 20
x = 20
घनाभ का आयतन = ल × चौ × ऊ
= 8x × 5x ×3x
=
=
= 120 × x³
=120 × 20³
= 120 × 8000
= 960000घन सेमी।
प्रश्न 2 - ठोस धातु के बने तीन घनो का आयतन 125, 64 और 27 घन सेमी है , तीनो को पिघला कर एक घन बनाया जाय तो उसकी भुजा कितनी होगी ?
हल - घन का आयतन = भुजा³
a³ = 125 + 64 + 27
a.= ³√(216)
= 6 cm
प्रश्न3 - एक घन की भुजा 16 सेमी है उसका आयतन क्या होगा?
हल - घन का आयतन = भुजा³
= 16³
= 4096 cm²
नोट - यदि किसी प्रश्न में दिया हो कि एक घनाभ की सभी भुजाये बराबर है तो उसमे घन का सूत्र लगायेंगे।
यदि एक घन की लम्बाई x दिया हो तो उसकी चौड़ाई और उचाई भी x ही होगी ।
एक घनाभ जिसकी भुजाएं 5 सेंटीमीटर 2 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर है। एक घन बनाने के लिए ऐसे कितने घनाभों की आवश्यकता होगी?
ReplyDeleteसबसे पहले इसका आयतन ज्ञात करेंगे
Delete5 × 2 × 5 = 50
एक घनाभ का आयतन 50 घन सेमी. है
अब 50 का ऐसा गुणन लेंगे जो पूर्ण घन हो
1000 ही पूर्ण घन होगा
1000/50
= 20
ऐसे 20 घनाभ की आवश्यकता होगी
एक घनाभ की लंबाई चौड़ाई ऊंचाई का योग 19 सेमि है विकर्ण की लंबाई 11 सेमि है तो गनाभ का सम्पूर्ण पृस्टिय क्षेत्रफल क्या होगा
Delete240
Deleteएक एक घन का आयतन 6 सेमी है यदि दोगुनी कर दी जाए तो आयतन क्या हुआ
ReplyDeleteयदि एक घन का आयतन = 6 सेमी
Deleteतो दुगना करने पर = 6 × 2 = 12 उत्तर।
यदि आपका प्रश्न ये है -
एक घन की भुजा 6 सेमी है और उसको दुगना किया जाय तो आयतन क्या होगा।
6 का दुगना 12
12 × 12 × 12 = 1728
पहले आयतन था = 6 ×6 ×6 = 216
1728 / 216 = 8
भुजा को दुगना करने पर आयतन 8 गुना हो जाएगा ।
दूसरे शब्दो मे -
आयतन = भुजा का क्यूब
भुजा 2 गुना होने पर
2 का क्यूब = 8
आयतन 8 गुना हो जाएगा।
240
Deleteएक घनाभ का आयतन 60 सेमी है। इसकी लंबाई 5 सेमी है। अगर इसकी ऊंचाई इसकी चौड़ाई से दो इकाई कम है तो इसकी चौड़ाई क्या होगी।
ReplyDelete(a) 5 सेमी (b) 3 सेमी (c) 4 सेमी (d) 6 सेमी
अगर चौडाई को 5 मान ले तो ऊँचाई = 3
Delete5 ×5 ×3 = 75
यदि चौड़ाई 3 तो ऊँचाई 1
5×3×1 = 15
यदि चौडाई 4 मान ले तो ऊँचाई 2
5×4×2 = 40
यदि चौडाई 6 मान ले तो उचाई 4
5×6×4 = 120
कोई भी उत्तर सही नही है