Showing posts with label चोटी कटवा का सच. Show all posts
Showing posts with label चोटी कटवा का सच. Show all posts

Monday, August 28, 2017

क्या है चोटी कटवा

चोटी कटने की खबर हम रोज टीवी अख़बार और सोशल मीडिया पर देख पढ़ और सुन रहे है।
अब तक चोटी कटने के 200 से अधिक मामले सामने आ चुके है।
चोटी कटवा का पहला मामला राजस्थान में आया और आज दिल्ली , हरियाणा , चंडीगढ़ , पंजाब से होता हुआ उत्तर प्रदेश में दस्तक दे चुका है अभी हाल ही में इलाहबाद में भी एक मामला सामने आया ।

आखिर क्या है चोटी कटवा -

जहाँ चोटी कटवा के बारे ढेर सारी अफवाहे है वही जानकारों में भी अलग अलग मत है

1. कुछ लोग इसे तांत्रिको का गिरोह बता रहे है सोशल मीडिया पर अफवाहे है कि यह 300 लोगो का गिरोह है जो 1008 चोटी काटने के बाद गायब होने की शक्ति प्राप्त कर लेगा ।

2. वही शुरू शुरू में मामला आने पर डोक्टरो ने मानसिक रोग बता कर पल्ला झाड़ते नजर आये ।
उन्होंने साफ़ कहा की महिलाये अपनी चोटी स्वयं काट रही है।

3. तो कुछ लोग इसे वायरस का नाम दे रहे है सोशल मीडिया पर इसके चीन द्वारा भारत पर छोड़े जाने का दावा किया जा रहा है।

तो फिर क्या है चोटी कटवा -

चोटी कटवा को जानने से पहले हम बालो को समझते है।
बाल प्रोटीन का बना होता है जिसमे 90% प्रोटीन , 3% नमी , और 7% में तांबा , लोहा , जस्ता , मैग्नीज , और क्रोमियम , जैसे तत्व होते है ।
जो अलग अलग व्यक्तियों में अलग अलग अनुपात में पाया जाता है।

चमड़े के ऊपर वाले बाल को काण्ड कहते है । जिसके भाग होते है

1 सबसे ऊपर वाले भाग को क्यूटीकल कहते है।

2 उसके नीचे वाले भाग को वल्कुट कहते है

3 मध्यांश

4 जड़ होता है

जड़ का ऊपर वाला भाग बढ़ कर काण्ड में बदल जाता है।

कैसे करता है असर -

यह एक विशेष प्रकार का कीट है जो एक विशेष प्रकार के द्रव का रिसाव करता हुआ चलता है ।

जब यह द्रव बालो के सम्पर्क आता है तो बालो में बने रंध्रो से होता हुआ कुछ ही सेकेंडो मस्तिष्क में अपना असर दिखाने लगता  है और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से मस्तिष्क में पहुच जाता है ।

यही सम्पर्क में आये हुए व्यक्ति के बाल जहाँ से चोटी कटी है के थोड़े नीचे से काट दी जाए तो व्यक्ति को बीमार होने से बचाया जा सकता है उसे कुछ ही सेकेण्ड में होश आ जायेगा।

विशेष- यह केवल अनुमान है अभी तक किसी प्रकार कीट या वायरस को पकड़ा नही गया है
किसी भी प्रकार की बात अटल मात्र है

किंतु अभी भी कुछ प्रश्न है -

अगर यह कीट या वायरस है तो -

1. केवल महिलाओ के बालो पर ही क्यों ?
2.अभी तक द्रव के बारे में क्यों नही पता चल सका ??

इन प्रश्नों पर हम अपनी अगली पोस्ट पर चर्चा करेंगे ।

स्रोत - विकिपीडिया व् अन्य

आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।
   धन्यवाद

   जय हिन्द

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...