Wednesday, August 30, 2017

सिम कार्ड के बाद अब यहाँ भी पोर्ट कराने की सुविधा की बन रही सम्भावना

कैसा लगेगा आपको अगर आप बिना अपना अकाउंट नंबर बदले अपना बैक बदल सके ?
जी हाँ अब कुछ ऐसा ही करने के मूड में दिख रहा है RBI ।

RBI के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदड़ा के हवाले से रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'एक ऐसा परिदृश्य उभर रहा है जिसमें अगर सेवा को लेकर किसी तरह के असंतोष की बात हुई तो ग्राहक चुपचाप एक संस्थान से दूसरे संस्थान की ओर खिसक सकता है.'

इस विज्ञप्ति से साफ हो रहा है कि RBI कही न कही अकाउंट पोर्टबिल्टी की दिशा में काम कर रहा है।

अकाउंट पोर्टबिल्टी के लाभ -

अगर निकट भविष्य में RBI ये सुविधा देती है तो इसके ढेरो लाभ होंगे

1. हम अपनी नजदीकी शाखा में अपना अकाउंट पोर्ट करा सकेंगे।

2. सभी बैंको के अपने अलग अलग नियम होते है हम अधिक लाभ वाले बैंक का चुनाव कर सकेंगे।

3. अपने खाता धारको को बचाए रखने और नए खाता धारको को बनानाने के लिए बैंको में होने वाली प्रतिस्पर्धा से लाभ ग्राहकों को होगा।

स्रोत - सिंडिकेट फीड

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...