Wednesday, August 30, 2017

अच्छा तो इस लिए चलाये गये 200₹ के नोट

हाल ही में RBI ने 200 के नोट जारी कर दिए है । और सभी बैंको को अपने सिस्टम अपडेट करने के बाद 200₹ के नोट लेने कि हिदायत दी है।

सरकार की नोट बन्द करने में और नये नोट लाने के पीछे जो भी मंशा रही हो पर हमारे गाँव के कल्लू भईया बता रहे है आखिर क्यों लाये गये 200₹ के नोट।

गाँव के सबसे जानकार कल्लू भईया जिनकी राजनीति अमेरिका और जापान के नीचे नही होती है वो आर्थिक जगत की भी अच्छी जानकारी रखते है।
उनका मानना है की ये सारी मंहगाई तो सरकारी नौकरी वाले बढ़ाये है । इसी महंगाई को देखते हुए अब पुलिस वाले भी 100₹ की नोट नही पसंद करते है ।

और उनको एक बार में ही बिना देखे मुट्ठी में गुमेच के लेकर जेब में रखना होता है ऐसे में 200₹ वाली नोट ज्यादा कारगर सावित हो रही है । इस नोट को देने में भी नही खलता और इससे पुलिस वालो का चूल्हा भी बराबर जलता है ।

मार्केट में अभी और भी नई नोट आने वाली है -

कल्लू भईया आगे बताते है कि अभी मामला 200₹ पे ही नही रुकने वाला है । गाँव में 1₹ का सिक्का तो चलना बंद हो गया है और हमारे गाँव के पंडित जी है कि वो लेंगे तो 11₹ , 21₹, 51₹, 101₹, 501₹, 1001₹ भाई वो हिसाब के बिलकुल पक्के है।

इसे में उनके 1₹ वाला तो करोडो का नुकसान हो जा रहा था । तो महुआ तर वाले तिलकधारी पंडित जी बता रहे थे की RBI से बात हुयी इस मुददे पर 3,4 घंटे, जल्द ही 11₹ , 21₹, 51₹, की नोट  निकालने का अश्स्वासन दिए है ।

बस ये समझ लीजिये की इस बार ही नौरात्रि वाला 1₹ का सिक्का बर्बाद जागेगा । 2018 तक टी नोट आ ही जाएगी।

जो सिक्का 1₹ का इकठा हुआ है रोज एक सिक्का गंगा जी में फेंक के कुछ पूण्य भी कमा लेंगे।
ऐसे ही थोड़ो व्यर्थ जाने देंगे , मेहनत का कमाई है भाई।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...