Sunday, March 22, 2020

कोरोना वायरस की दवा मिल गयी ?

सोसल साइट पर एक फोटो शेयर हो रहा है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि कोरोना की दवा 12th के जीव विज्ञान की किताब में दवा का विवरण दिया गया है,

आइए जानते है इसका सच


किताब में  दी गयी दवा मानव के सामान्य कोरोना वायरस के बारे दी गयी है जो कि साधारण जुकाम है।

इसको समझने के लिए जानते है कि कोरोना कितने प्रकार का है कौन कितना खतरनाक है।
मुख्यता 7 प्रकार के कोरोना वायरस है जिसमे 4 वायरस साधारण और 3 वायरस खतरनाक है जो मुख्यतः जनवरो के वायरस है इनसे मानव भी संक्रमित हो सकते हैं।

ऊपर दिए गए चार कोरोना वायरस जो सामान्य मानव वायरस है जो सामान्य जुकाम बुखार फ़ैलाते है । इनको साधारण बुखार जुकाम की दवा से ठीक किया जा सकता है।
किताब में दी गयी दवा इन 4 प्रकार के वायरस के लिए ही दी जाती है।


ऊपर दिए 3 कोरोना वायरस असाधारण प्रकार के है इनसे मानव भी संक्रमित होते हैं।
वर्तमान समय मे SARS COV-2  या COVID-19 प्रकार का वायरस है, जिसका कोई इलाज नही है।
वैक्सीन खोजी जा रही जिससे ये संक्रमण हो ही न।

बहुत ही साधारण बीमारी है,
इसमें खत्म होने की प्रक्रिया,निम्न है

कोरोना खत्म सातवें दिन ( 85% मामलों में)

आदमी खत्म सत्रहवें दिन ( 1% मामलों में)

कोरोना खत्म इक्कीसवे दिन ( 14% मामलों में )

तो डरे नही बस फैलने से रोके सतर्कता बरते।

कोरोना पानी सा है आग सा नही,
पर सोचो गर पूरा देश पानी मे डूब गया तो,

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...