चिकित्सा के प्रमुख उपकरण
ऑटो एनालाइजर - ग्लूकोज, यूरिया, कलेस्टरॉल आदि की जाँच करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
पेस मेकर - हृदय गति कम हो जाने पर सामान्य अवस्था मे लाने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है।
सिटी स्कैन - सम्पूर्ण शरीर में किसी असमान्य विकृति का पता लगाने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है।
इलैक्ट्रोकार्डियोग्राफ - इसका प्रयोग हृदय सम्बंधी अवस्था का पता लगाने के लिए किया जाता है
इलैक्ट्रोइन्सेफैलोग्राफ - इसका प्रयोग मस्तिष्क की विकृति का पता लगाने के लिये किया जाता है
स्फीग्नोमनोमीटर - रक्त दाब मापने केे लिये प्रयोग किया जाता है ।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।