Friday, September 29, 2017

त्रिभुज का क्षेत्रफल एवं परिमाप

                    त्रिभुज
तीन भुजाओं से घिरी आकृति को त्रिभुज कहते हैं
समकोण त्रिभुज
जिस त्रिभुज का एक कोण 90 अंश का होता है उसे समकोण त्रिभुज  कहते हैं 90 अंश कोण के सामने वाली भुजा को कर्ण तथा अन्य भुजाओं को आधार एवं लम्ब कहते हैं ।
(1) कर्ण  का वर्ग , लम्ब व् आधार के वर्गों के योग के बराबर होता है ।
(2) समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल=  1/2 × आधार × ऊंचाई
(3)  समकोण त्रिभुज के कर्ण का मध्य बिंदु समस्त शीर्षो से समदूरस्थ होता है ।
(4) समकोण त्रिभुज का परिमाप -
किसी भी आकृति का परिमाप उसकी सभी भुजाओं का योग होता है।
त्रिभुज का परिमाप = लंब  + आधार +  कर्ण


समबाहु त्रिभुज- जिस त्रिभुज की तीनों भुजाएं बराबर होती हैं उसे समबाहु त्रिभुज करते हैं
(1) इसके बीच बनने वाले सभी कोण भी बराबर होते हैं वह 60° के होते हैं
(2) समबाहु त्रिभुज के शीर्ष से आधार पर डाला गया लंब आधार को सम विभाजित करता है ।
(3)  समबाहु त्रिभुज का शीर्षलंब ही माधिका होता है।
माधिका   =  √(3)/2 × भुजा
समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल = √(3)/4 × भुजा²



समद्विबाहु त्रिभुज - जिस त्रिभुज की दो भुजाएं आपस में बराबर होती हैं उनके दो कोण भी आपस में बराबर होते हैं समद्विबाहु त्रिभुज कहलाते हैं ।
समद्विबाहु त्रिभुज के शीर्ष से डाला गया लंब आधार को समद्विभाजित करता है ।
समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल = 1/2 × आधार × ऊंचाई

बिषमबाहु त्रिभुज -  जिस त्रिभुज की सारी भुजाये असमान होती है विषमबाहु त्रिभुज कहलाता है ।
(1) विषमबाहु त्रिभुज का परिमाप = a+b+c
(2) त्रिभुज का अर्धपरिमाप = (a+b+c)/2
(3) त्रिभुज का क्षेत्रफल = √( s (s-a) (s-b) (s-c) )
जहां a , b, c, त्रिभुज की भुजाये
और s त्रिभुज का अर्धपरिमाप है ।

3 comments:

  1. त्रिभुज के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है, जो बच्चे हिंदी अभ्यास कर रहे है इसके बारे में अच्छी जानकारी के लिए Hindi Varnamala के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है।

    ReplyDelete

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...