LCM - लघुत्तम समापवर्तक
HCF - महत्तम समापवर्तक
LCM - वह छोटी से छोटी संख्या जो दी गयी प्रत्येक संख्या से पूर्ण विभाजित हो जाती है।
HCF - वह बड़ी से बड़ी संख्या जो दी गयी प्रत्येक सँख्या को पूर्ण विभाजित कर दे।
भिन्न को सरलतम रूप में लिखना।
भिन्न को सरलतम भिन्न के रूप में लिखने के लिए अंश और हर का HCF ज्ञात करते है। और हर और अंश दोनो में HCF जोड़ कर भाग दे देते हैं।
368/437 को सरलतम रूप में लिखिए ?
हल- 368 और 437 का HCF ज्ञात करते है।
और अंश एवं हर में जोड़ कर भाग दे देते हैं।
368 व 437 का HCF = 23
368+23 / 437+23 = 16/19 ans.
भिन्न का LCM और HCF ज्ञात करना
जब भिन्न का LCM ज्ञात करना हो तो अंश का LCM ज्ञात करते हैं और हर का HCF ज्ञात करते हैं।
जब भिन्न का HCF ज्ञात करना हो तो अंश का HCF ज्ञात करते हैं और हर का LCM ।
1/2 में 1 अंश है और 2 हर है।
जो बटे के ऊपर होता है उसे अंश और नीचे वाले को हर कहते हैं ।
14/33, 42/55, 21/22 का HCF ज्ञात कीजिये।
हल - इस प्रश्न में HCF पूछ रहा है तो सभी अंश का HCF और सभी हर का LCM ज्ञात करते हैं।
14, 42, 21 का HCF = 7
33, 55, 22 का LCM = 330
7/330 ans.
11/14, 55/42, 33/35, 44/63 का LCM क्या होगा ?
हल - LCM पूूूछा गया है तो अंश का LCM और हर का HCF ज्ञात करेंगे।
11, 55, 33 ,44 का LCM = 660
14, 42, 35, 63 का HCF = 7
660/7 ans.
दशमलव संख्या का LCM और HCF ज्ञात करना
दशमलव संख्या को भिन्न में बदल लेते हैं , और भिन्न वाले नियम से LCM और HCF ज्ञात करते हैं
Good👍
ReplyDelete👍
ReplyDelete🥺
ReplyDeleteThank you sir and aapne Meri bahut badi confusion ko Dur Kiya hai aur bahut hi aasan shabdon me .... Please sir send me your WhatsApp number 7310421783
ReplyDeleteCool and that i have a keen provide: How Much Remodel House complete house renovation cost
ReplyDelete