Tuesday, March 13, 2018

घड़ी स्लो ( मंद ) और फास्ट (तेज ) पर आधारित प्रश्न

प्रश्न - कोई घड़ी 1 दिन में 12 मिनट तेज हो जाती है । उसे सोमवार को 8:00am पर सही समय मिलाया गया बुधवार को 8:00am पर घड़ी में कितना समय होगा?


हल -  घड़ी 1 दिन में 12  मिनट तेेेज हो जााती हैं।

= 24 घण्टे में = 12 मिनट

= 1 घण्टे में = 12/24 मिनट


दिया है कि सोमवार 8:00am पर मिलाया गया।

सोमवार 8:00am  से बुधवार  8:00 am तक बीता कुल समय = 48 घण्टे


1 घण्टे में तेज होती है = 12/24 मिनट

तो 48 घण्टे में तेज होगी = 48 × 12/24
= 24 मिनट

तो 8:00am पर घड़ी 8:24am का समय दिखाएगी ।







प्रश्न - एक घड़ी 8:00am सोमवार को 1 मिनट पीछे थी मंगलवार 8:00am पर घड़ी 3 मिनट आगे हो गई ।
तो बताइये घड़ी ने सही समय कब बताया होगा ?


हल -   घड़ी ने 8:00am सोमवार से  मंगलवार 8:00am तक घड़ी ने 1  मिनट कवर भी  किया और 3 मिनट  आगे भी हो गयी ।  अर्थात 4 मिनट आगे हुई।

24 घण्टे में 4 मिनट आगे हुई ।

सही समय बताने के लिए केवल 1 मिनट आगे होना है तो 1 मिनट आगे होने लगा समय ज्ञात करेंगे।

1 मिनट आगे होने में = 24/4 घण्टे


= 6 घण्टे

तो 8:00am से 6 घण्टे बाद सही समय बताएगी।

= 8:00am + 6

= 14:00

= 2:00 pm पर सही समय बताएगी।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...