समय की छोटी इकाइयां
1 मुहूर्त - 2 घटी
1 घटी - 15 लधु
1 लधु - 15 काष्ठ
1 काष्ठ - 5 क्षण
1 क्षण - 3 निमेष
मिनट और सेकेण्ड से तुलना
1 निमेष - 0.427 सेकेण्ड
1 क्षण - 1.28 सेकेण्ड
1 काष्ठ - 6.4 सेकेण्ड
1 लधु - 1 मिनट 36 सेकेण्ड
1 घटी - 24 मिनट
1 मुहूर्त - 48 मिनट
1 पल - 24 सेकेण्ड
1 याम - 1 पहर
1 पहर - दिन का चौथा हिस्सा
1 पहर - 3 घण्टा
1 दिन- रात - 8 पहर
8 पहरो के नाम एवं उनका समय
दिन के 4 प्रहर
1 पूर्वान्ह
2 मध्यान्ह
3 अपरान्ह
4 सायंकाल
रात के चार प्रहर
1 प्रदोष
2 निशिथ
3 त्रियामा
4 उषा
प्रहरों को समय के अनुसार नही बांटा जा सकता क्योंकि यह घड़ी के आधार पर न होकर सूर्य और चंद्रमा के कलाओ के आधार पर निर्धारित होते हैं।
उषाकाल = सूर्याउदय से 3 घण्टा 12 मिनट पहले
प्रात:काल = सूर्यादय से 1 घण्टे 12 मिनट तक
संध्याकाल =सूर्यास्त से 1 घण्टे 12 मिनट बाद तक
और इन्ही के आधार पर अगले पहर 3 ,3 घण्टे के होते हैं।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।