प्रश्न1- 60किमी/घण्टे की रफ्तार से चलने वाली कोई ट्रेन एक खम्भे को 30 सेकेण्ड में पार करती है ट्रेन की लंबाई बताइये?
हल- जब ट्रेन किसी खम्भे या आदमी को पार करती है । तो पार करने में वो अपने लंबाई के बराबर ही चलती है।
दूरी= चाल × समय
चाल को हम मीटर/सेकेण्ड में बदल लेंगे क्योकि समय सेकेण्ड में दिया गया है ।
किमी/घंटा × 5/18 = मीटर/सेकेण्ड
ट्रेन की लंबाई= 60 × 5/18 ×30 = 500 मीटर
प्रश्न2- 72किमी/घण्टे की चाल से जाने वाली कोई ट्रेन 260 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 23 सेकेण्ड में पार करती है ट्रेन की लंबाई ??
हल- 23 सेकेण्ड में चली गयी दूरी = प्लेटफार्म की लंबाई + ट्रेन की लंबाई
72किमी/घ. = 72 × 5/18 मीटर/सेकेंड
23 सेकेण्ड में चली गयी दूरी = 72 × 5/18 ×23 = 460
ट्रेन की लंबाई = 460 - 260 = 200 मीटर
* सापेक्ष चाल के प्रश्न *
यदि जो वस्तु एक ही दिशा में s1 और s2 चाल से चल रही है तो सापेक्षिक चाल = s1 - s2
यदि वस्तुए एक दूसरे के विपरीत दिशा में s1 व s2 चाल से जा रही है तो सापेक्षिक चाल = s1 + s2
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।