Monday, October 2, 2017

परजीवी या प्रोटोजोआ से होने वाले रोग

परजीवी का मतलब है दूसरे जीवो पर आश्रित जीव. परजीवी प्राणियों मे जूँ जो मनुष्यों के साथ साथ बाल वाले जानवरो में भी होते है। चिलुआ जो पसीने की गन्ध से कपडों मे पैदा हो जाते है।

किलनी जो जानवरों के मुलायम अंगो मे चिपट कर खून चूसते रहते है जोंक जो गन्दे पानी मे रहती है और शरीर से चिपट कर खून को चूसती है।

यह जिन्दा जीवो से अपने आहार को लेने के लिये माने जाते है साथ ही जो जीवो के मांस पर ही आधारित होते है वह जीवो को मारकर अपना पेट भरने के लिये भी जाने जाते है और परजीवी के रूप मे अन्य जीवो पर आश्रित होते है।

परिभाषा :- वे जीव जो दुसरे जीवो को मारे बिना उनसे पोषण प्राप्त करते हैं , परजीवी कहलाते हैं।

परजीवी                                          रोग

(1) प्लाजमोडियम                     मलेरिया

(2) एन्टअमीबा जिन्जीवेलिस          पायरिया

(3) ट्रिपेनोसोमा                          सोने की बीमारी

(4) एंटअमीबा हिस्टोलिटिका         पेचिस

(5) लीशमैनिया डोनावानी              काला ज्वार

रोग                                    वाहक

(1) मलेरिया               मादा एनाफ्लीज (मच्छर)

(2) सोने की बिमारी         सी सी मक्खी

(3) काला ज्वार             बालू मक्खी

रोग                                  लक्षण

(1) मलेरिया       ठण्ड के साथ तेज बुखार

(2) पायरिया      मसूढो से रक्त निकलना

(3) सोने की बीमारी    बहुत नीद के साथ बुखार

(4) पेचिस             श्लेष्मा एवं खून के साथ दस्त

(5) काला ज्वार         तेज बुखार

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...