स्टेशनरी के एक दुकानदार बहुत मजाकिया था। एक दिन एक ग्राहक उससे कुछ स्टेशनरी खरीदने आया। वह बोला- ‘मुझे 5 बाल पेन चाहिए। और एक दस्ता कागज कितने का दिया है?’
दुकानदार - ‘एक दस्ता कागज के बदले में आपको 6 बाल पेन मिल सकते हैं।’
ग्राहक- ‘ठीक है। एक दस्ता कागज भी दे दीजिए। कुल कितने रुपये हुए?’
दूकानदार- ‘जितने रुपये आपको देने हैं, उनके अंकों का योग 8 है।’
बेचारा ग्राहक अपनी बुद्धि खर्च करना नहीं चाहता था। उसने पचास का एक नोट दिया और जो रुपये वापस मिले उनको जेब में रखकर चुपचाप चला गया।
बताइए कि एक बाल पेन कितने रुपये का था?
हल- ग्राहक को 5 बाल पेन चाहिए।
और एक दस्ता कागज .
दूकानदार ने बताया कि - एक दस्ता कागज का मूल्य 6 पेन के बराबर है ।
इसका अर्थ ये हुआ कि - ग्राहक को 5 पेन और एक दस्ता कागज के लिए 11 पेन का मुल्य चुकाना होगा ।
( एक दस्ता कागज का मूल्य = 6 पेन का मूल्य )
दूसरी शर्त है कि -जितने पैसे देने है उसके अंको का योग 8 है ।
अब हम पेन का मूल्य 1,2,3,4,5....... n तक मान कर इस शर्त को संतुष्ट करेंगे।
11 × 2 =22
11 × 3 =33
11 × 4 =44 ( दोनों अंको का योग 8 है )
11 × 3 =33
11 × 4 =44 ( दोनों अंको का योग 8 है )
अत: 11 पेन का मूल्य = 44
तब 1 पेन का मूल्य = 44/11
4 ₹ एक पेन का मूल्य
एक दस्ता कागज का मूल्य = 4 ×6= 24
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।