Thursday, September 7, 2017

कितने आम चुराए थे ??

एक रात को 7 चोर आम चोरी करके सो रहे होते थे।
उनमे से 2 चोर उठ कर सारे आम आपस में बराबर बराबर बाँट लेते है, तब एक आम बच  जाता है.
तभी तीसरा चोर उठ जाता है, और वो तीनो सारे आम फिर से आपस में बाँट लेते है, तब भी एक आम बच जाता है.
ऐसे करते करते सारे चोर उठते है, और हमेशा एक आम बच जाता है.
किन्तु सारे चोरो के उठने के बाद आम बांटने पर कोई भी आम नहीं बचता।
तो बताओ उन चोरो ने कम से कम कितने आम चुराएं होंगे ?
हल- 2 से लेकर 6 चोरो में आम बांटने पर 1 आम बच जा रहा है ।
इसका अर्थ हुआ कि वह संख्या 2 ,3, 4, 5, 6, से पूर्ण विभाजित होगी अगर उसमे से एक निकाल लिया जाय 
पूर्ण विभाजित संख्या ज्ञात करने के लिए हम LCM निकालते है ।
2, 3, 4, 5, 6, का LCM = 60
तो संख्या = 60+1
अब दूसरी शर्त  कि सातो चोर के उठ जाने पर कोई आम नही बचता इसका अर्थ हुआ की संख्या 7 से पूर्ण विभाजित होना चाहिए ।
हम 60 में किसी भी संख्या से गुणा करेंगे वह 2,3,4,5,6 से जरुर भी वुभाजित होगी ।
माना संख्या 60k + 1 है
अब हम k का मान 1 से लेकर n तक रखेंगे जब तक की वह 7 से पूर्ण विभाजित न हो जाय ।
k = 2  = 60×2+1 = 121 ( 7 से पूर्ण विभाजित नही है )
k = 3 रकने पर
60×3+1 = 181
k का मान 4 रखने पर
60×4 +1 = 225
k का मान 5 रखने पर
60×5+1 = 301 ( 7 से पूर्ण विभाजित है )
अत: चोरो ने 301 आम चुराए थे।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...