Saturday, September 9, 2017

कुल कितने नारियल ले कर घर पहुचेगा ??

एक व्यक्ति के पास 3 थैली है
– तीनो थैली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता है
– तीनो थैली में 30-30 नारियल भरता है (1 थैली में 30 नारियल की ही जगह है)
– ऐसे कर के वो 90 नारियल लेता है
– घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हैं
– इन टोल नाको के नियम कुछ ऐसे हैं
कि आप के पास जितनी थैलिया हैं उतने नारियल वहां देने पड़ते हैं
– तो वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता है ?
हल -
उसके पास कुल 90 नारियल तीन थैलो में है
वह 10 टोल पार करता है और 30 नारियल टोल में खर्च हो जाते है । ( क्योंकि उसके पास 3 थैले होते है तो वह हर टोल पर 3 नारियल देता है )
फिर उसके पास 2 थैलो में 60 नारियल बचते है
वह 15 टोल पर 2 -2 नारियल देता है क्युकी उसके पास 2 थैले होते है ।
अब उसके पास 30 नारियल 1 थैले में बचता है और अब कुल 5 टोल बचते है।
वह पांचो टोल पर एक एक नारियल देता है ( क्योकि उसके पास अब केवल 1 थैला होता है )
और वह 25 नारियल के साथ घर पहुचता है।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...