Thursday, January 26, 2023

मैं तेरा न हो पाया

मैं तेरा तो न हो पाया,
पर मेरे अपने सब छूट गए।
किस्मत में तुझको लिखने की जिद से,
हार के मेरे सब रूठ गए।
समझाया सबने मुझको ,
भय, लाड़, भी दिखाया था मुझको।
दिलाया याद स्नेह का भी,
बीते पल , खुशियों के लम्हे।
गिनाए रिस्ते भी सबने,
जतन किये अपने अपने।
पर रुका कहाँ कब,
घटना था जो।
हुआ वही होना था जो।


अब बैठ अकेले सोचा करता,
क्या होता करता न जो।
सब कहने सुनने की बाते है,
अब निबट अकेली राते है।
अब यादों की ही यादे है,
पर अलग ही उनकी बातें हैं।



No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...