Saturday, January 28, 2023

चरणों मे स्थान देना

दिवा स्वप्न की इस दुनिया मे,
जब दौड़ भाग थक जाऊंगा।
जब उम्मीदों की सारी डोरी,
निज रिश्तों को टूटा पाऊंगा।
जब आसमान में नित फैलाये,
पँखो से मैं थक जाऊँगा।
मैं आखिर हारा सा ही,
पास मैं तेरे आऊँगा।
मुख मुड़े हाथ बंधे सबके,
मुख मोड़ न तुम भी लेना।
हे प्रभु कर क्षमा मुझे,
पूज्य चरणों मे स्थान देना।।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...