Sunday, July 14, 2019

कुछ मिथक जिनको हम सच मानते आ रहे हैं

आज हम कुछ ऐसे मिथको की बात करेंगे जो हमको बिल्कुल सही और तर्क संगत लगती है , क्योकि हम बचपन से यही सुनते और समझते आ रहे हैं।

1. गिर‍गिट जिस  जगह पर होता है उसी हिसाब से रंग बदल लेता है. लेकिन सच तो ये है कि गिरगिट तापमान और मूड के हिसाब से रंग बदलता है. राजस्थान में लोग गिरगिट के गर्दन को लाल होने पर बारिश का पूर्वनुमान मानते हैं,
जो कि 80 % तक सही भी आंका गया है।



2. हमारे शरीर में पांच इंद्रियां होती हैं, लेकिन आपको मालूम है हमारे शरीर में 21 इंद्रियां होती है. जिनमें पांच इंद्रियां मुख्‍य होती है.


3.चीन की दीवार चांद से दिखाई देती है, लेकिन ऐसा नहीं है, एस्‍ट्रोनॉट बताते हैं कि चंद्रमा से पृथ्‍वी पर देखने पर सफेद और नीले मार्बल दिखाई देते हैं.
4. पृथ्‍वी, सूरज और सभी ग्रह सोलर सिस्‍टम के चक्‍कर लगाते हैं, न कि सूरज के चक्‍कर लगाते हैं.
5. साइंटिफिक तौर पर यह बात प्रूफ हो चुकी है कि हमारी जीभ के अलग-अलग हिस्‍से में सेंसेशन होती है. कोई हिस्‍सा ज्‍यादा सेंसेटिव होता है तो कोई कम.
6. बच्‍चों को शुगर की मात्रा ज्‍यादा देने की वजह से बच्‍चे हाईपर बन जाते हैं. लेकिन यह सिर्फ एक मिथ है.
7. हमारे शरीर में पांच इंद्रियां होती हैं, लेकिन आपको मालूम है हमारे शरीर में 21 इंद्रियां होती है. जिनमें पांच इंद्रियां मुख्‍य होती है.
8. ठंड लगने पर अपने खाने में विटामिन सी की मात्रा को बढ़ा दें, इससे आपको काफी राहत मिलेगी, यह बात रिसर्च में साबित हो गई है.
10. हम अपने दिमाग का 10 प्रतिशत हिस्‍सा ही प्रयोग में ला पाते हैं, ये तथ्‍य पूरी तरह से एक मिथ है. सच तो यह है कि इंसान का दिमाग हर समय एक्टिव होता है और इसके सभी हिस्‍से यूज होत हैं.
11. मरने के बाद भी हमारे बाल और नाखून बढ़ते हैं, यह सिर्फ एक दिमागी वहम है. शरीर का कोई भी हिस्‍सा मरने के बाद क‍ाम नहीं करता है.

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...