हल - A नल टँकी को 8 घण्टे में भरता है
तो 1 घण्टे में भरेगा = 1/8
B नल 6 घण्टे में भरता है तो
1 घण्टे में भरेगा = 1/6
दोनो मिल कर 1 घण्टे में भरेंगे = 1/8 + 1/6
= 14/48
2 घण्टे में भरेंगे = 14/48 × 2
= 28/48
अब नल A को बंद कर दिया गया है ।
बाकी जो भरने को बचा है उसे नल B भरेगा
टंकी का बचा भाग =
कुल टँकी - भरा भाग
1- 28/48
= 20/48
अब इसको B भरेगा
(20/48)/(1/6)
= 2.5
उत्तर= विकल्प b
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।