Wednesday, October 3, 2018

मिती काटा या ट्रू डिस्काउंट

मिती काटा - जब कोई व्यक्ति किसी निश्चित समय के लिए उधार लेता है तो निश्चित समय बाद जो धनराशि देने की बात तय होती है उसे देयधनराशि कहते हैं। जो धन राशि उधार दी जाती है उसे तत्काल धनराशि कहते हैं ,

मिती काटा वह धन राशि है जो तत्काल धनराशि पर निश्चित दर पर दी जाती है

मिती काटा = देय धनराशि - तत्काल धनराशि





1. जब समय , दर और देय धनराशि दी गयी हो तो मिती काटा ज्ञात करना -


मिती काटा = ( देय धनराशि × दर × समय) / ( 100 + ( दर × समय )


प्रश्न -  3 वर्ष बाद देय धनराशि 6500 ₹ हो तो तत्काल धनराशि एवं मिती काटा ज्ञात करो जबकि ब्याज 10% वार्षिक देय हो .


मिती काटा = ( 6500 × 10 × 3 ) / (100 + ( 10 × 3 )

=( 65000 × 3 )/ 130

=  1500 मिती काटा

तो तत्काल धन =  5600 - 1500

= 5000 ₹ उत्तर

अथवा हम तत्काल धनराशि के लिए भी सूत्र का प्रयोग कर सकते हैं ।







No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...