चार मित्र थे जिनको नदी के उस पर जाना था रात का समय था और उनके पास एक ही टॉर्च थी , टॉर्च के साथ बस दो लोग ही जा सकते थे। उनकी नदी पार करने की क्षमता क्रमशः 1 मिनट , 2 मिनट , 7 मिनट और 10 मिनट थी ।
हल -
तो बताओ चारो नदी पार करने में कम से कम कितना समय लागयेंगे ?
हल -
सबसे पहले 1 मिनट ,और 2 मिनट वाले नदी पार करेंगे
टॉर्च 2 मिनट वाला अपने हाथ मे लेगा , 1 मिनट वाला उसके साथ जाएगा
दोनो उस पार 2 मिनट में पहुच जाएंगे
फिर दो मिनट वाला टॉर्च लेकर वापस आएगा
जाने में लगा समय 2 मिनट आने में लगा 2 मिनट कुल 4 मिनट ।
अब 2 मिनट वाला नदी के इस पार रुकेगा ।
और 7 मिनट , और 10 मिनट वाले नदी पार कर लेंगे
उनको नदी पार करने में 10 मिनट लगेगा
कुल समय = 10 + 4 = 14
अब उस पार से टॉर्च लेकर 1 मिनट वाला आएगा
अब कुल समय = 14 + 1 = 15
अब 1 मिनट और 2 मिनट वाले नदी पार कर लेंगे
उनको 2 मिनट लगेगा
कुल समय = 15 + 2 = 17 मिनट
17 मिनट में चारो नदी पार कर जाएंगे
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।