किसी विषय वस्तु की उपयोगिता को जानने के लिए आवश्यक है कि हम विषय वस्तु एवं उससे हम किस प्रकार प्रभावित होते हैं , जाने । अतः यातायात के नियमो की दैनिक जीवन मे उपयोगिता को समझने के लिए
हम यातायात के नियमो एवं उससे हम किस प्रकार प्रभावित होते हैं को जाने।
यातायात के नियम कि आवश्यकता -
किसी भी निकाय को अनुशासित एवं व्यवस्थित करने एवं सुचारू रूप से गतिमान रखने के लिए , कुछ अभिसमयो एवं अनिवार्य नियमो की आवश्यकता होती है । उसी प्रकार यातायात के नियम हमारे यातायात को सुलभ, द्रुत एवं सुरक्षित बनाते हैं। बढ़ते हुए यातायात के दबाव के चलते यातायात के नियम अतिआवश्यक हो जाते हैं।
यातायात के नियम -
(1) सामान्य नियम
(2) संकेत
सामान्य नियम -
(1) सदैव अपने वाएँ से चले , अथवा अपनी लेन में चले , लेन बदलते समय सुनिश्चित कर ले कि उससे किसी अन्य को परेशानी न हो।
(2) जब भी आप ड्राइव करते है, तो किसी से रेस ना लगाए. यह जरूरी नही कि कोई आपसे आगे निकल गया, तो आप भी उससे आगे निकले और यातायात के नियम को तोड़े. अगर आप यातायात के नियम का पालन करते हुये गाड़ी चलाते है, तो यह आपके साथ साथ दूसरों के लिए भी अच्छा होगा
आवश्यक होने पर यातायात को ध्यान रख कर ही ओवरटेक करे।
(3) अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग न करे , हार्न के लगातार प्रयोग से आगे रास्ता खाली नही हो जायेगा, हार्न का प्रयोग लोगो को सतर्क करने के लिए करे।
(4) गाड़ी को सदैव उचित जगह पार्क करे, इस तरह कभी न पार्क करे कि यातायात प्रभावित हो
(5) अपनी स्थिति को समझाने के लिए उचित संकेतो का प्रयोग करे।
(6) यू टर्न लेते समय गाड़ी को किनारे पर रोक कर यातायात की स्थिति को सुनिश्चित करे, अचानक से यू टर्न न लें।
( 7 ) यातायात बत्तियों के निर्देश का पालन करे।
संकेत -
यातायात बत्तियां - यातायात बत्तियों के द्वारा मुख्य तीन संकेत है ये संकेत तीन रंगों द्वारा दर्शाये जाते हैं
लाल लाइट : यातायात के मुख्य तीन संकेतों में से लाल लाइट का मतलब होता है, रुकना. अर्थात् जब भी आप किसी चोराहें से गुजरते हैं तो आपको वहाँ जब लाल लाइट जलती हुई नजर आये तो आपको वहाँ रुकना होगा.
पीली लाइट : पीली लाइट का मतलब होता है चलने के तैयार हो जाना. अर्थात् जब आप लाल लाइट पर रुकते है इसके बाद जब पीली लाइट जलती है तो यह आपको चलने के लिए तैयार हो जाने का संकेत देती है.
हरी लाइट : हरी लाइट का मतलब होता है जाना. अर्थात जब सिग्नल में हरी लाइट जलती है तो इसका अर्थ यह है कि आपको इस पर चलना है.
अनिवार्य संकेत - ये संकेत यातायात के सरल संचालन हेतु उपयोग किये जाते हैं और सड़क उपयोगकर्ताओं को कानूनों के नियमों और प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देते हैं। कानून के अनुसार, इन नियमों और प्रतिबंधों का उल्लंघन करना अपराध है।
चेतावनी संकेत - ये संकेत पहले से ही सड़क की खतरनाक परिस्थितियों के बारे में जागरूक करते हैं। ताकि ड्राइवर, आगे आने वाली स्थितियों से निपटने के लिये आवश्यक कार्रवाई करें।
सूचक संकेत - इन संकेतों से यात्रियों को स्थानों, वैकल्पिक मार्गों, भोजनलयों, सार्वजनिक शौचालयों, अस्पतालों आदि जैसे प्रमुख स्थानों के बारे में जानकारी मिलती है।
यातायात के नियमो की दैनिक जीवन मे उपयोगिता -
हम अपने दैनिक जीवन मे यातायात के साधनों का प्रयोग स्कूल , ऑफिस , मार्केट व अन्य कार्यो के लिए करते हैं ।
अतः यातयात के नियम अतिउपयोगी हो जाते हैं । ये नियम हमारी यात्रा को सुलभ, द्रुत एवं सुरक्षित बनाते हैं।
इन नियमों से हम सड़क पर आसानी से अन्य चालको के स्तिथि को आसानी से समझ लेते हैं।
इन नियमों के चलते जाम का जोखिम कम हो जाता है और हम अपने गंतव्य तक आसानी से पहुच पाते हैं
संकेतो द्वारा हम आगे सड़क की स्थिति एवं अन्य चीजों को समझ कर उचित निर्णय ले पाते हैं।
इन नियमो से न केवल हम अन्य लोगो के आगे के निर्णयों को समझ पाते हैं ।
वरन अपने अगले कदम के बारे में अन्य चालको को सावधान करते हैं। जो हमारी यात्रा को सुरक्षित बनाता है।
हम यातायात के नियमो एवं उससे हम किस प्रकार प्रभावित होते हैं को जाने।
यातायात के नियम कि आवश्यकता -
किसी भी निकाय को अनुशासित एवं व्यवस्थित करने एवं सुचारू रूप से गतिमान रखने के लिए , कुछ अभिसमयो एवं अनिवार्य नियमो की आवश्यकता होती है । उसी प्रकार यातायात के नियम हमारे यातायात को सुलभ, द्रुत एवं सुरक्षित बनाते हैं। बढ़ते हुए यातायात के दबाव के चलते यातायात के नियम अतिआवश्यक हो जाते हैं।
यातायात के नियम -
(1) सामान्य नियम
(2) संकेत
सामान्य नियम -
(1) सदैव अपने वाएँ से चले , अथवा अपनी लेन में चले , लेन बदलते समय सुनिश्चित कर ले कि उससे किसी अन्य को परेशानी न हो।
(2) जब भी आप ड्राइव करते है, तो किसी से रेस ना लगाए. यह जरूरी नही कि कोई आपसे आगे निकल गया, तो आप भी उससे आगे निकले और यातायात के नियम को तोड़े. अगर आप यातायात के नियम का पालन करते हुये गाड़ी चलाते है, तो यह आपके साथ साथ दूसरों के लिए भी अच्छा होगा
आवश्यक होने पर यातायात को ध्यान रख कर ही ओवरटेक करे।
(3) अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग न करे , हार्न के लगातार प्रयोग से आगे रास्ता खाली नही हो जायेगा, हार्न का प्रयोग लोगो को सतर्क करने के लिए करे।
(4) गाड़ी को सदैव उचित जगह पार्क करे, इस तरह कभी न पार्क करे कि यातायात प्रभावित हो
(5) अपनी स्थिति को समझाने के लिए उचित संकेतो का प्रयोग करे।
(6) यू टर्न लेते समय गाड़ी को किनारे पर रोक कर यातायात की स्थिति को सुनिश्चित करे, अचानक से यू टर्न न लें।
( 7 ) यातायात बत्तियों के निर्देश का पालन करे।
संकेत -
यातायात बत्तियां - यातायात बत्तियों के द्वारा मुख्य तीन संकेत है ये संकेत तीन रंगों द्वारा दर्शाये जाते हैं
लाल लाइट : यातायात के मुख्य तीन संकेतों में से लाल लाइट का मतलब होता है, रुकना. अर्थात् जब भी आप किसी चोराहें से गुजरते हैं तो आपको वहाँ जब लाल लाइट जलती हुई नजर आये तो आपको वहाँ रुकना होगा.
पीली लाइट : पीली लाइट का मतलब होता है चलने के तैयार हो जाना. अर्थात् जब आप लाल लाइट पर रुकते है इसके बाद जब पीली लाइट जलती है तो यह आपको चलने के लिए तैयार हो जाने का संकेत देती है.
हरी लाइट : हरी लाइट का मतलब होता है जाना. अर्थात जब सिग्नल में हरी लाइट जलती है तो इसका अर्थ यह है कि आपको इस पर चलना है.
अनिवार्य संकेत - ये संकेत यातायात के सरल संचालन हेतु उपयोग किये जाते हैं और सड़क उपयोगकर्ताओं को कानूनों के नियमों और प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देते हैं। कानून के अनुसार, इन नियमों और प्रतिबंधों का उल्लंघन करना अपराध है।
चेतावनी संकेत - ये संकेत पहले से ही सड़क की खतरनाक परिस्थितियों के बारे में जागरूक करते हैं। ताकि ड्राइवर, आगे आने वाली स्थितियों से निपटने के लिये आवश्यक कार्रवाई करें।
सूचक संकेत - इन संकेतों से यात्रियों को स्थानों, वैकल्पिक मार्गों, भोजनलयों, सार्वजनिक शौचालयों, अस्पतालों आदि जैसे प्रमुख स्थानों के बारे में जानकारी मिलती है।
हम अपने दैनिक जीवन मे यातायात के साधनों का प्रयोग स्कूल , ऑफिस , मार्केट व अन्य कार्यो के लिए करते हैं ।
अतः यातयात के नियम अतिउपयोगी हो जाते हैं । ये नियम हमारी यात्रा को सुलभ, द्रुत एवं सुरक्षित बनाते हैं।
इन नियमों से हम सड़क पर आसानी से अन्य चालको के स्तिथि को आसानी से समझ लेते हैं।
इन नियमों के चलते जाम का जोखिम कम हो जाता है और हम अपने गंतव्य तक आसानी से पहुच पाते हैं
संकेतो द्वारा हम आगे सड़क की स्थिति एवं अन्य चीजों को समझ कर उचित निर्णय ले पाते हैं।
इन नियमो से न केवल हम अन्य लोगो के आगे के निर्णयों को समझ पाते हैं ।
वरन अपने अगले कदम के बारे में अन्य चालको को सावधान करते हैं। जो हमारी यात्रा को सुरक्षित बनाता है।
इसप्रकार यातायात के नियम हमारे दैनिक जीवन मे अति उपयोगी है।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।