Tuesday, April 17, 2018

भीम एप्प कैसे प्रयोग करें


Bhim app  डाउनलोड करें


App open करें



 सबसे पहले भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन से अपनी पसन्द की भाषा चुने 

Next बटन दबाये



Lets get started पर क्लिक करें


सारे permission को allow करें



जिस account के लिए आप Bhim app उपयोग करना करना चाहते हैं , उस बैंक में रजिस्टर्ड SIM आपके मोबाइल में लगा होना चाहिए।

आप उस सिम को सेलेक्ट कर next बटन दबाये।


Next बटन दबाने के बाद आपके नम्बर का app वेरिफिकेशन  करेगा।

वेरिफिकेशन होने बाद आपको screen पर नोटिफिकेशन प्राप्त होगा




4 अंको का पास कोड बनाने और दोबारा डाल के कन्फर्म करें
यह पास कोड आपके Bhim app का पासवर्ड होगा।



पासकोड बनाने के बाद आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना होगा।
फिर बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए आएगा।
यदि उस SIM पर एक से अधिक बैंक account है तो वह account सेलेक्ट करे जिसे आप Bhim के लिए उपयोग करना चाहते हैं।




अपने ATM कार्ड के अंतिम 6 अंको और कार्ड की वैलिडिटी डाल कर √ पर क्लिक करे।


फिर कोई भी वांछित UPI PIN सेट करें
यह PIN आपको हर ट्रांजेक्शन में पासवर्ड कर कार्य करेगा।




अब आप Bhim app उपयोग करने के लिए तैयार है।


No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...