गर्भवती महिलाओं के लिए
- गर्भावस्था के सुरूआत में - टी.टी. 1
- टी.टी. 1 के चार सप्ताह बाद - टी.टी. 2
- यदि गर्भावस्था के दौरान पिछले तीन वर्षों के टी.टी. की 2 खुराक दी गयी हो तो - टी.टी. बूस्टर
नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए
- जन्म के समय - बी.सी.जी. ( 1 वर्ष तक के बच्चों को ) , ओ. पी. वी 0 खुराक ( जन्म से 15 दिनों के भीतर), हेपेटाइटिस बी. ( जन्म के समय या 24 घण्टे के भीतर जितनी जल्दी हो सके
- 6 सप्ताह - डी.पी.टी. 1 , हेपेटाइटिस बी 1, ओ पी वी 1
- 10 सप्ताह - डी पी टी 2 , हेपेटाइटिस बी 2, ओ पी वी 2
- 14 सप्ताह - डी पी टी 3 , हेपेटाइटिस बी 3 , ओ पी वी 3
- 9 माह पूरे होने से लेकर 12 माह तक - खसरा , विटामिन A , और जापानी ऐनसैफीलाइटिस ( कुछ जिलों में )
- 16 से 24 माह - डी पी टी 1 बूस्टर , खसरा 2 , ओ पी वी बूस्टर
- 16 माह एवं उसके बाद प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर 1 खुराक 5 वर्ष की आयु तक - विटामिन ए ( 2 मिली )
- 5 - 6 वर्ष - डी पी टी 2 बूस्टर
- 10 वर्ष - टी टी
- 16 वर्ष - टी टी
क्या है टीकाकरण ?
टीकाकरण वह प्रक्रिया है, जिसमें टीके के जरिये बच्चे का किसी जानलेवा बीमारी से बचाव किया जाता है या उसके शरीर में बीमारी से बचाव की ताकत पैदा होती है। टीकाकरण जानलेवा बीमारियों से बच्चों की रक्षा करने में सहायता करता है। यह दूसरे लोगों को बीमारी की चपेट में आने से बचने में भी मदद करता है।
कैसे काम करता है ??
टीके बच्चे के शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताकत पैदा करते हैं, जिन्हें एंटीबोडीज़ कहते हैं। इस तरह वे बच्चे के शरीर को बीमारियों का मुकाबला करने के लिए तैयार करते हैं। इससे बच्चे के शरीर की बीमारियों से लड़ने वाली प्रणाली में सुधार होता है।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।