Tuesday, March 6, 2018

Colours of lights. प्रकाश के रंग

प्राथमिक रंग

यह प्रकाश के मूल रंग होते हैं , इन्हें उचित अनुपातों में मिलाने पर नये रंग प्राप्त किये जा सकते हैं।
यह 3 प्रकार के होते हैं ।
  1. लाल
  2. हरा
  3. नीला


द्वितीयक रंग

यह प्राथमिक रंगों के निश्चित अनुपात में मिलाने पर प्राप्त होते है।
यह भी 3 प्रकार के होते हैं।

  1. लाल + हरा = पीला
  2. लाल + नीला = मैजेंडा
  3. नीला + हरा = मोर कंठी नींला


पूरक रंग


वह दो रंग जिनके मिलने पर श्वेत रंग प्राप्त होता है पूरक रंग कहे जाते हैं।

  1. लाल + मोर कन्ठ नीला = सफेद
  2. नीला + पीला = सफेद
  3. हरा  + मैजेंडा = सफेद

तीनो प्राथमिक रंगो को मिलान
मिलाने पर सफेेेद रंग प्राप्त होता हैै ।



No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...