Saturday, March 10, 2018

तुक्का मारने का आसान तरीका मेंसुरेशन

मेंसुरेशन (क्षेत्रमिति )


आप किसी भी आकृति जिसके निर्माण में वृत का प्रयोग हो अर्थात जिसके सूत्र ( फॉर्मूले ) में π हो के बहुविकल्पीय प्रश्नों में आसानी से तुक्का लगा सकते हैं।


हम जानते हैं कि π = 22/7  ऐसे में जो उत्तर आएगा उसमे 11 से गुणा अथवा भाग अवश्य किया गया होगा।


यदि इस प्रकार के प्रश्न आते हैं जिसके सूत्र में π आता हो तो बिना प्रश्न पढ़े की वह क्या पूछ रहा है ।


हम विकल्पों में 11 से भाग देते हैं और जो पूर्ण विभाजित हो जाता है वही उत्तर होता है ।

यदि 1 से अधिक विकल्प 11 से विभाजित होते हैं तो विभाजित होने वाले विकल्प को 7 से भाग देते हैं ।

विभाजित होने वाला विकल्प उत्तर होगा 


यदि 1 से अधिक विकल्प विभाजित होता है तो उसमें इस विधि से तुक्का  नही मारा जा सकता।


इस विधि द्वारा 90% प्रश्नों में सही उत्तर प्राप्त किया जा सकता है।

नोट - समय की कमी होने अथवा सूत्र ना याद होने की ही स्थिति में इस विधि का प्रयोग करे ।


यह गोला , शंकु, बेलन , अर्द्ध गोलक आदि आकृति के लिए उपयोगी है 


No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...