Saturday, March 10, 2018

यांत्रिकी

परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य

  1.  किसी वस्तु का द्रव्यमान सदैव स्थिर होता है केवल इसका भार भिन्न भिन्न स्थानों पर भिन्न होता है। ऐसा गुरुत्वाकर्षण के कारण होता है । पृथ्वी के तल पर वस्तु का भार भूमध्य रेखा पर सबसे कम और ध्रुवों पर सबसे अधिक होता है




2. द्रव्यमान एवं ऊर्जा में सम्बन्ध E = MC2  ( c का वर्ग ) है । जहाँ E ऊर्जा , M द्रव्यमान व C प्रकाश का वेग है। 
इस सिद्धांत को चुनौती दी जा चुकी है , किन्तु विज्ञान जगत में इसे अब भी पूर्ण सत्य माना जाता है । आइंस्टाइन ने इसको प्रतिपादित किया था।



3.  एक ग्राम द्रव्यमान को ऊर्जा में बदलने पर 9 × 10 की घात 13 जूल प्राप्त होती है।



4.   दूध से क्रीम के कण अपकेन्द्रीय बल के कारण अलग हो जाते हैं।


5.  समान प्रकार के अणुओं के मध्य लगने वाले आकर्षण बल को ससंजन बल तथा भिन्न भिन्न प्रकार के अणुओं के मध्य लगने वाले बल को  आसंजन बल कहते हैं।



6.  हाइग्रोमीटर से वायु की आद्रता मापी जाती है।




No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...