एक दूसरे से हाथ मिलाना
जब कोई दो व्यक्ति हाथ मिलाते हैं तो हाथ मिलाने की संख्या एक होती है ।
उदहारण - A और B दो व्यक्ति हैं अगर A , B से हाथ मिलाये या B, A से हाथ मिलाये एक ही बात होती है और हाथ मिलाने की संख्या एक ही होती है।
यदि 3 व्यक्ति हो तो - माना A , B , C तीन व्यक्ति है
A , B से और C से हाथ मिलाएगा ( हाथ मिलाने की संख्या 2 )
अब B केवल C से हाथ मिलाएगा ( हाथ मिलाने की संख्या 1 )
हाथ मिलाने की कुल संख्या = 2 + 1 = 3
अब अगर 5 लोग हो तो -
पाँचवा - चार लोगों से मिलाएगा
चौथा - तीन लोगों से मिलाएगा ( पाँचवा पहले ही मिला चुका है )
तीसरा - दो लोगो से मिलाएगा
दूसरा - केवल पहले से मिलाएगा
कुल हाथ मिलाने की संख्या - 4 + 3+ 2+ 1
इस प्रकार हम इसे ऐसे भी लिख सकते हैं - n ( n-1 ) / 2
जब एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं
जब कोई गिफ्ट देता है तो -
माना A , B को गिफ्ट देता है तो B भी A को गिफ्ट देगा इस प्रकार गिफ्ट में सँख्या दो गुनी हो जाती है।
इस प्रकार गिफ्ट की संख्या = [n ( n-1)/2 ]×2
प्रश्न- किसी पार्टी में 10 लोग सम्मिलित होते हैं वह एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं तथा एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं ।
तो कुल कितनी बार हाथ मिलाते है तथा गिफ्टों की कुल संख्या = ?
हल - n = 10
हाथ मिलाने की संख्या = 10 ( 10-1)/2
= 45 उत्तर
गिफ्टों की संख्या =( 10 ( 10-1) /2 ) ×2
= 90 उत्तर
40 logo ka kull hatho ka milana kitna hoga
ReplyDelete390
Delete780
Delete780
DeleteSahi hi
ReplyDelete390
ReplyDelete780
ReplyDelete