Thursday, February 8, 2018

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट CPU

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

CPU कम्प्यूटर का दिमाग है जो व्याख्या और अनुदेश को क्रियान्वित करता है। आम तौर पर यह वर्गाकार अथवा आयताकार होता है जिसे मदरबोर्ड में फिट करने के लिए कोने नोकदार होते है।

इसे माइक्रोप्रोसेसर या प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। 
गणित और तार्किक कार्य को करने की क्रिया को प्रोसेसिंग कहते हैं।

CPU मेमोरी यूनिट से डाटा और निर्देश लेता है और निर्देश के अनुसार गणना करते हुए उसे उपयोगी डाटा के रूप में व्यवस्थित कर पुनः मेमोरी यूनिट में भेज देता है।

यह डाटा व निर्देश मेमोरी यूनिट को इनपुट यूनिट से प्राप्त होते हैं।

CPU प्रोग्राम के कोड को डिकोड कर के निर्देशों को प्रोसेस करता है।

CPU का मुख्य कार्य फेच करना , डिकोड करना, निष्पादित करना ,और परिणाम को वापस लिखना।

CPU के दो कार्य ब्लाक होते हैं।

1 कंट्रोल यूनिट (CU)- यह  सभी प्रोसेस सिग्नलों को  कंट्रोल करती हैै। सभी प्रकार के इनपुट और आउटपुट  फ्लो का  निर्देशन  करती  है यह माइक्रो प्रोग्राम से कोड लेकर प्रोसेस करके सभी यूनिट   को निर्देश भेजती है ।



2 अर्थ मेटिक और तार्किक यूनिट ( ALU) - यह गणित और तार्किक कार्य करता है।
गणितीय कार्यो में जोड़, घटना, गुणा, भाग आदि करता है।

तार्किक कार्यो में अक्षरों को पहचान कर उनकी तुलना करना।





No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...