Saturday, February 3, 2018

रक्त समूह

रक्त समूह - रक्त आधान में एक व्यक्त्ति से  रक्त लेकर दूसरे व्यक्त को  जाता है।
रक्त दान में o को सर्वदाता माना जाता है । क्योंकि o में कोई एंटीजन नही पाए जाते हैं।

Aब्लड ग्रुप -A और AB दोनो को रक्त दे सकता है क्योंकि इनमें A प्रकार के एंटीजन पाए जाते हैं।

B ब्लड ग्रुप - B और AB को रक्त दे सकता है क्योंकि इनमें B प्रकार के एंटीजन  पााये जााते है।

AB ब्लड ग्रुप - यह केवल AB को ही रक्त दे सकता है क्योंकि इसमें Aऔर B दोनो प्रकार के एंटीजन पाए जाते हैं ।

AB में दोनो प्रकार के एंटीजन पाए जाते हैं अतः यह किसी से भी रक्त ग्रहण कर सकता है इसे सर्वग्राही रक्त समूह भी कहा जाता है।

केवल समान एंटीजन वालो को ही रक्त दिया जा सकता है । अथवा उसे दिया जा सकता है जिसमे दाता का एन्टीजन हो , यदि कोई एन्टीजन नही है तो वह किसी को भी रक्त दे सकता है।




RH फैक्टर के आधार पर -

  कोई भी पोजटिव ब्लड ग्रुप, केवल पोजटिव ब्लड ग्रुप को ही रक्त दे सकता है । क्योंकि इनमें Rh पाए जाते हैं।


किन्तु निगेटिव ब्लड ग्रुप , पोजटिव और निगेटिव दोनो को रक्त दान कर सकता है।क्योंकि इसमें Rh फैक्टर नही होते हैं।





No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...