आप फेसबुक पर देखते हो कि लडकियों की फेक id पर या पेज पर , मै केसी लग रही हूँ , मुझसे दोस्ती करोगे , कमेन्ट में 1 ,लिखे या कुछ लिखे ।
क्या आप जानते हो कि ये फोटोज आते कहाँ से है ।
ये फोटोज केवल लडकियों द्वारा fb पर डाली गयी पोस्ट से ही नही चोरी होती , न ही केवल इन्टर नेट से डाउनलोड होती है ।
बल्कि ये आपके Whatsapp dp से भी चोरी हो जाती है।
कुछ लडकियाँ अपनी pic fb पर नही डालती है किन्तु अगर उनकी pic fb पर दिख जाए तो अजीब मत मानिए । जी हाँ Whatsapp dp से भी pic चोरी हो रही है।
आप Whatsapp पर अचानक से किसी ग्रुप में ऐड हो जाते हो आप उसे जानते भी नही हो , फिर आपका नंबर उसे कैसे मिला ।
कुछ लोग ग्रुप बनाते है तो ढेर सारे नंबर सेव कर लेते है अपने ही नंबर के कुछ अंक बदल कर ।
फिर जो Whatsapp में दीखता है उसे ग्रुप में ऐड कर लेते है ।
तो कुछ dp भी चोरी कर लेते है ।
Whatsapp पर अपनी dp चोरी होने से ऐसे बचाए ।
(1) अपने व्हात्सप्प setting में जाए ।
(2) Account पर क्लिक करे ।
(3) privacy पर क्लिक करे ।
(4) आपको profile photo लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करके my contact पर टिक कर दे।
फिर केवल वही आपकी फोटो देख सकेगा जिसका नंबर आप सेव किये होंगे ।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।