Tuesday, September 26, 2017

कैसे करे voice typing

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत कम है और आप सोसल साइटो पर पोस्ट लिखते है , या अपना ब्लॉग लिखते है तो Google voice typing  आपके लिए सबसे अच्छा है ।

इसके द्वारा आप जो बोलेंगे वह अपने आप लिख उठेगा । इसकी टाइपिंग स्पीड भी बहुत अच्छी है ।
यह लेडिज voice को अच्छे से पकड़ता है । लेकिन लडको द्वारा जल्दी जल्दी बोलने लिखने में कुछ गलतियां कर जाता है ऐसे में voice typing के बाद उसको एक बार चेक करने की जरूरत पड़ती है ।

ज्यादातर लोगो की हिंदी टाइपिंग की स्पीड कम होती है ऐसे में हिंदी टाइपिंग के लिए यह App सबसे अच्छा है और अब ढेर सारी स्थानीय भाषा को भी समझ सकता है और लिख सकता है ।

Google voice typing पहले केवल ऑनलाइन उपलब्ध था किन्तु अब आप ऑफलाइन भी इसका इस्तमाल कर सकते है ।

कैसे करे अपने android mobile में हिंदी टाइपिंग -

(1) सबसे पहले Google play ओपन करके Google app को update करे।

(2) फिर mobile की setting में जाए ।

(3) language and input पर click करे ।

(4) Google voice typing पर click करे ।

(5) आपको सबसे ऊपर language आप्शन मिलेगा उसमे अपनी भाषा सेट करे ।

(6) आपको इसी आप्शन में offline speech recognition दिखेगा उस पर click कर के अपनी भाषा का ऑफलाइन डाटा डाउनलोड कर ले।

अब आपका मोबोइल voice typing के लिए तैयार है ।अब जहाँ आपको टयपिंग करनी है इसे ओपन करे ।
जब आपका keyboard आ जाए तो slide baar को ऊपर से नीचे की ओर सरकाए।

आपको choose input method आप्शन दिखेगा , उसको click करे और Google voice typing को सेलेक्ट कर ले ।
अब आपके keyboard की जगह पर माइक का निशान बन जाएगा ।

अब आप जो बोलेंगे वह type होने लगेगा।

जब आपको बोलना बंद करना हो तो माइक के निशान को टैप करे वह बंद  हो जायेगा।
और फिर जब दोबारा बोंलना हो तो फिर माइक के निशान को टैप करे । और बोले यह दोबारा लिखना शुरू कर देगा।

किसी प्रकार की असुविधा होने पर आप कमेन्ट में समाधान प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...