Friday, September 8, 2017

थान को कितने में बेचा ??

श्री हीरालाल कम पढ़े किन्तु चतुर व्यापारी थे ।वह पुत्र पूरन को मुनाफा कमाने की कला सिखा रहे थे।
वे बोले- ‘बेटा, असली बात यह नहीं है कि हम कोई चीज कितने में खरीदते हैं, बल्कि यह है कि हम उसे कितने में बेचते हैं।
अभी मैंने जो थान बेचा है, उसमें हमें 10 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। यदि हम उसे 10 प्रतिशत कम कीमत पर खरीदते और 20 प्रतिशत मुनाफे पर बेचते, तो वह 25 रुपये कम में बिकता। अब बता, मैंने वह थान कितने में बेचा है?’
बेचारा पूरन नहीं बता पाया। आप बताइए।
हल - माना थान की कीमत 100 ₹
10% लाभ लेकर बेचा = 110₹
यदि 10% कम में खरीदता = 90₹
अब इसको 20% मुनाफे पर बेचेगा
90 × 20 / 100 = 18 ₹
अब विक्रय मूल्य = 108₹
110 में बेचने और 108 में बेचने पर 25 ₹ का अंतर है
110 -108 =2  
2 = 25
तो 100 =  100 × 25 /2 = 1250₹ क्रय मूल्य
10% लाभ लेकर बेचा है -
1250 × 10/100 = 125 ₹ लाभ
विक्रय मूल्य = 1250 +125 = 1375₹

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...