घन - जब किसी संख्या को उसी संख्या से क्रमश: तीन बार गुणा किया जाता है तो गुणनफल उस संख्या का घन कहलाता है।
जैसे - 3×3×3=27
3 का घन है 27
घनमूल के इकाई का अंक सदैव एक यूनीक होता है।
जैसे -
घन के इकाई का अंक - घनमूल के इकाई का अंक
1 - 1
2 - 8
3 - 7
4 - 4
5 - 5
6 - 6
7 - 3
8 - 2
9 - 9
0 - 00
किसी भी पूर्णघन संख्या के इकाई का अंक 1 से 9 तक तथा 0 कुछ भी हो सकता है।
●किसी पूर्ण संख्या का घनमूल ज्ञात करना ।
निम्न चरणों में ज्ञात करते है।
चरण 1 - दी गयी संख्या का दाई ओर से तीन तीन का जोड़ा बनाते है।
चरण 2- घनमूल के इकाई के अंक का निर्धारण करते है ( ऊपर दी गयी सरणी द्वारा )
चरण 3 - फिर आगे वाले जोड़े को देखते है की वह किन दो संख्याओ के घनो के बीच आता है।
जिन दो संख्या ओ के बीच आता है उसकी छोटी संख्या को घनमूल के दहाई के रूप में लिखते है ।
जिन दो संख्या ओ के बीच आता है उसकी छोटी संख्या को घनमूल के दहाई के रूप में लिखते है ।
● जैसे - 108823 का घनमूल
108 823 का तीन तीन का जोड़ा बनाते है ।
घन के इकाई का अंक 3 है तो घनमूल के इकाई का अंक 7 होगा।
अब देखते है की आगे वाला जोड़ा किन दो संख्याओ के घनो के बीच आता है
108 4के घन 64 और 5 के घन 125 के बीच आता है
अत: हम छोटी संख्या 4 लिखते है
तो 108823 का घनमूल = 47 ans
108 का पूर्ण घन संख्या क्या है
ReplyDelete