Sunday, June 2, 2019

सीढ़ी के बल्ब की वायरिंग एवं क्रियाविधि

सीढ़ी के बल्ब में 2 way , की 2 स्विच लगती है , हम किसी भी स्विच से बल्ब को on या off कर सकते हैं।

यदि 1 way स्विच का प्रयोग किया जाय तो बल्ब जला कर हम ऊपर जा सकते हैं परन्तु बल्ब को बंद करने के लिए हमे नीचे आना पड़ेगा , ऐसे में बल्ब का कोई उपयोग नही रह जायेगा।


2 way स्विच वाले बल्ब को हम नीचे वाली स्विच से बल्ब on कर के ऊपर जा कर ऊपर वाले स्विच से बल्ब को off कर सकते हैं।


वायरिंग - 

2, टू वे स्विच लेते हैं , इनमे 3 पिन लगे होते हैं , दोनो स्विच के किनारे किनारे वाले पिनो को आपस मे जोड़ देते हैं तथा एक स्विच के बीच वाले पिन को बल्ब से जोड़ देते है तथा दूसरी स्विच के बीच वाले पिन को supply ( फेज तार ) से जोड़ देते हैं ,

बल्ब एक पिन को सप्लाई के न्यूट्रल में जोड़ देते हैं ।






क्रिया विधि - 





No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...