जब दो दो लोगो का संयुक्त काम दिया गया हो
A+B ) , (B + C ) , ( C + A ) किसी काम को क्रमशः 10, 12 और 20 दिन में कर सकते हैं तीनो अलग अलग काम कितने दिनों में कर लेंगे ?
हल- तीनो का LCM = कुल काम = 60
( A +B ) का एक दिन का काम = 60 /10 = 6
(B + C ) का एक दिन का काम = 60/12 = 5
(C + A ) का एक दिन का काम = 60/20 = 3
(A+B) + (B + C ) + ( C + A ) = 14
2 ( A + B + C ) = 14
A + B + C = 7
6 + C = 7 , C = 1 ( A + B = 6)
3 + B = 7 , B = 4 ( A + C = 3 )
5 + A =7 , A = 2 ( B + C =5 )
A द्वारा अकेले करने में लगा समय = कुल काम / A का एक डिन का काम
= 60/2 = 30 दिन
B द्वारा अकेले करने में लगा समय = 60/4 = 15
C द्वारा अकेले करने में लगा समय = 60 / 1 = 60 दिन
उत्तर
Q- A +B , B + C किसी काम को क्रमशः 12 , और 16 दिन में कर सकते हैंअगर A ने 5 दिन काम किया और B ने 7 दिन काम किया और C ने बचा हुआ काम 13 दिन में किया , तो c उस काम को अकेले कितने दिन में करेगा?
हल-
कुल काम = 12 , और 16 का LCM = 48
A + B का एक दिन का काम = 48 / 12 = 4
B + C का एक दिन का काम = 48/16 =3
A ने 5 दिन काम किया और B ने 7 दिन
इसका मतलब A और B ने मिल कर 5 दिन काम किया
अतः A + B ने 5 दिन में = 5 ×4 =20 काम किया
अब बचा काम = 48- 20 = 28
B ने सात दिन और C ने 13 दिन काम किया
B ने 5 दिन A के साथ तथा 2 दिन C के साथ काम किया और 11 दिन C ने अकेले काम किया
B +C ने 2 दिन में काम किया = 2 ×3 = 6
अब बचा काम = 28 - 6 = 22
अब इस बचे काम को C अकेले 11 दिन में करेगा
तो C का एक दिन का काम = 22/11 = 2
पूरा काम अकेले करने में C समय लेगा = कुल काम / एक दिन का काम
48 /2 = 24 दिन उत्तर
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।