हम पानी पर ताप के प्रभाव की बात करेंगे की ताप बढ़ने या घटने पर पानी पर क्या प्रभाव पड़ता है।
पानी को जब गर्म किया जाता है तो उबलने लगता है।
थोडा और गर्म करते है तो भाप बन कर उड़ जाता है पानी के इस रूप को जलवाष्प कहते है । और जिस ताप यह भाप बनता है उसे क्व्थ्नाक कहते है।
जब इस भाप को ठंडा करते है तो यह पानी की बहुत छोटी छोटी बूंद बन कर हवा में तैरता है इसे कोहरा कहते है।
और जब यह कोहरा और घना हो जाता है तो इसे धुंध कहते है।
और जब ये छोटे छोटे पानी के बूंद ससंजन बल के कारण आपस में जुड़ कर बड़े हो जाते है तो ये जमीन पर गिरने लगते है इसे कहते है ओस।
और जब यही ओस बहुत ज्यादा ठंडा होकर बर्फ की छोटे छोटे टुकडो में बदल जाता है तो इसे कहते है पाला।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।