SBI ने पेपर लेस बैंकिंग में एक कदम और उठाते हुए । अब ATM कार्डो के पिन को ऑनलाइन जनरेट करने की सुबिधा उपलब्ध करायी है।
वैसे तो ये कदम सुबिधा जनक है लेकिन जानकारी न होने के कारण ये एक समस्या सी बनी हुयी है ।
कैसे करे पिन जेनरेट -
(1) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से लिखे
कैपिटल लेटर में PIN स्पेस आपके नये SBI कार्ड का लास्ट 4 नंबर , फिर स्पेस अपने अकाउंट नम्बर का अंतिम 4 नंबर ।
और भेज दें 567676 पर
PINस्पेसXXXXस्पेसYYYY
( XXXX आपके नये ATM कार्ड का अंतिम चार नंबर है और YYYY आपके अकाउंट नंबर का अंतिम चार नबर है)
(2) आपके मोबाइल नंबर पर चार नम्बर का पिन आएगा । कभी इसके लिए आपको दो दिन तक भी इन्तजार करना पड सकता है।
यह पिन आने के बाद केवल 24 घंटे के लिए मान्य होगा । अत:
(3) 24 घन्टे के अंदर जा कर अपने नजदीकी SBI एटीएम से
बैंकिंग > पिन चेंज ऑप्शन में जा कर पिन चेंज कर ले
पिन चेंज ऑप्शन में पहुचने से पहले यदि पिन मांगे तो मोबाईल में आये हुए पिन का प्रयोग करे .
नोट - जो एटीएम कार्ड फोटो में लाल घेरे में नंबर है वही आपका एटीएम कार्ड का अंतिम चार नंबर है ।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।