Friday, September 15, 2017

बस में कितनी सवारिया सफर कर रही हैं ?

मान लीजिये आप बस में 20 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।
पहले स्टैंड पे 12 उतरी और 14 सवारियां चढ़ी, दुसरे स्टैंड पे 15 उतरी और 20 सवारियां चढ़ी अगले स्टैंड पे 10  उतरी और 3 सवारियां चढ़ी.
अब यह बताओ की बस में कितनी सवारिया सफर कर रही हैं ?
यह बिलकुल ही आसन सा प्रश्न है किन्तु इसमें एक छोटी सी गलती होने की सम्भावना बनी रहती है ।
हम कितनी सवारियां चढ़ रही है उतर रही है की तो गणना करते है ।
किन्तु हम स्वयं अपनी गणना करना अक्सर भूल जाते है ।
इस प्रश्न का उत्तर = 21 होगा

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...