हम सभी ने देखा है कि भारतीय नोटों पर महत्मा गांधी का फोटो है ।
क्या आपने कभी सोचा कि ये फोटो कब आयी और ये फोटो कहाँ की है?
पहले भारतीय नोटों पर किसी भी व्यक्ति की फोटो नही थी। विशेष स्थल , प्राचीन कलाकृतियाँ , व् जानवरों जैसे मोर , हिरण, हाथी , बाघ आदि की फोटो हुआ करती थी।
90 के दसक में नोटो पर गांधी जी की तस्वीर सबसे पहले 10₹ , 500₹ पर छापी गयी उसके बाद सारी नोटों पर गांधी जी तस्वीर छपने लगी और MG सीरिज के नाम से जानी जाती है।
कृष्णा नगर निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा ने सूचना के अधिकार के तहत केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जानकारी मांगी थी कि नोटों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो छापने का निर्णय किस दिनांक और किस वर्ष को लिया गया।
यह भी पूछा गया था कि यह निर्णय किस आदेश से लिया गया था, उस विभाग और उन अधिकारियों के नामों की जानकारी दी जाए।
इस पर RBI ने जबाब दिया कि
केंद्र सरकार व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि सभी नोटों पर वाटर मार्क एरिया में महात्मा गांधी की फोटो मुद्रित करने की सिफारिश 15 जुलाई, 1993 और नोट में दाहिनी तरफ महात्मा गांधी का चित्र मुद्रित करने का सिफारिश 13 जुलाई, 1995 को आरबीआइ ने केंद्र सरकार को की थी।
आरबीआइ ने जवाब में कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार ने कब लिया, कब लागू हुआ और किस तारीख से महात्मा गांधी की फोटो भारतीय नोटों पर छापने का कार्य शुरू हुआ। इसकी जानकारी उनके पास उपलब्ध नहीं है
नोटों छापी जाने वाली तस्वीर कहा की है और कब खीची गयी ??
यह तस्वीर उस समय खींची गई, जब गांधीजी ने तत्कालीन बर्मा और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस के साथ कोलकाता स्थित वायसराय हाउस में मुलाकात की थी। इसी तस्वीर से गांधीजी का चेहरा पोट्रेट के रूप में भारतीय नोटों पर अंकित किया गया।
- दैनिक जागरण 14 अगस्त 2014
- फोटो मनी भास्कर
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।