यदि कोई घटना m और n तरीके से घटित होती है ।
तो m और n दोनों की परिणामी घटना
m×n तरीके से घटित होगी।
तो m और n दोनों की परिणामी घटना
m×n तरीके से घटित होगी।
प्रश्न1. a से b तक जाने के तीन रास्ते हैं और b से c तक जाने के 4 रास्ते है ।
किसी व्यक्ति को a से c तक जाना है तो वह अधिकतम कितने प्रकार से c तक जा सकता है??
किसी व्यक्ति को a से c तक जाना है तो वह अधिकतम कितने प्रकार से c तक जा सकता है??
उत्तर= 3×4 = 12 तरीके से जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।