इसका निर्धारित जल के वर्षा रूप में 250mm से कम की उपलब्धता वाली भूमि को मरुस्थल कहा जाता है। मरुस्थल का गर्म गर्म होना आवश्यक नही है। विश्व के कई मरुस्थल बर्फ से ढके हुए हैं।
रेगिस्तान उस भूमि को कहते हैं जहाँ भूमि बालू से ढकी हो एवं वर्षा निर्धारित से कम होती है।
सभी रेगिस्तान मरुस्थल होते हैं, किन्तु यह आवश्यक नही की सभी मरुस्थल रेगिस्तान हो।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।