कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी बुखार जैसे ही है , इसलिए इसके पहचान में मुश्किले होती है।
इसके सामान्य लक्षण -
1. सर्दी जुकाम
2.सूखी खाँसी
3 बुखार
4. गले मे दर्द
5. सांस लेने में तकलीफ
कितना खतरनाक है कोरोना -
यह सामान्य बुखार कि तरह ही है,यह सांस रोगियों के लिये जानलेवा सावित हो सकती है।
कोरोना वायरस के प्रभाव को दो चरणों मे बांटा गया है।
इसका पहला चरण 7 दिन का होता है।
पहले दिन आप संक्रमित होते हैं आपको बुखार सर्दी और जुकाम हो सकता है,
दूसरे दिन बहुत ज्यादा थकान कोई भी काम करने में खुद को असमर्थ पाना ।ऐसे में आप सामान्य चिकित्सा ले,
यह लक्षण 5, 6 दिन तक हो सकता है,
सातवें दिन आप खुद को स्वस्थ महसूस कर सकते हैं, यदि ऐसा होता है तो आप बिलकुल ठीक हो चुके हैं।
85% मामलों में कोरोना वायरस अपने आप 7 दिनों में ठीक हो जाता है।
किन्तु पहले दिन के ही लक्षण से सावधानियां बरते क्योंकि यह आप से अन्य लोगो मे फैल सकता है। हो सकता है आप पहले चरण में ठीक हो जाये, किन्तु आप से संक्रमित व्यक्ति दूसरे चरण में प्रवेश कर सकता है।
क्या करे क्या न करे -
दूसरा चरण - यदि आप सात दिन में ठीक नही होते हैं तो कोरोना का दूसरा चरण सुरू हो जाता है ऐसे में आप कोरोना चेकअप करवाये, वायरस की पुष्टि होने पर इन्सुलेशन वार्ड में भर्ती हो।
इस चरण में आपकी हालत में सुधार हो सकता है अथवा गिरावट भी हो सकती है,
आठवें से सोलहवें दिन तक आपकी हालत यथावत हो सकती है, सत्रहवें दिन संक्रमित व्यक्ति को मौत हो सकती है, हालांकि ऐसे मामले 1 से 2 फीसदी है,
अठारहवे दिन से आपकी हालात में सुधार होना सुरु हो जाता है ,
इसक्कीसवे दिन आप स्वस्थ हो जाते हैं।
मौत की आशंका बहुत कम होने पर भी क्यों है खतरनाक -
यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है, इसके वायरस बिना किसी माध्यम के 10 घण्टे तक जीवित रह सकते हैं,
संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आया हुआ कोई वस्तु 10 घण्टे के अंदर किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर उसे संक्रमित कर सकता है।
मास्क पहनने की किसे है जरूरत -
कोरोना वायरस 7 से 21 दिन में ठीक हो सकता है किंतु इस बीच फैलने वाला संक्रमण महामारी का रूप धारण कर सकता है,
डरे नही बचाव के उपाय करें ।
Good
ReplyDelete