मनुष्य का दिमाग अपने आप मे बहुत जटिल है , यह मानव द्वारा जाने अनजाने किसी भी प्रकार के कार्य का सम्पादन करता है।
मस्तिष्क के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य-
(1) यह किसी भी जटिल से जटिल कार्य को 20 घण्टे में सीख सकता है।
(2) मस्तिष्क नए कार्य या चीजो में ज्यादा दिलचस्पी रखता है , नई चीजों को सीखने ,देखने अथवा करने में ज्यादा उत्तेजना के साथ कार्य करता है। अतः हम अगर नई नई चीजों को करते रहे तो हमारा दिमाग ज्यादा तेजी से कार्य करेगा।
(3) मस्तिष्क किसी भी चीज की तुलना में घटनाओं को ज्यादा दिन तक यथावत याद रखता है। आपने कोई कार्य किया हो उस दौरान कोई घटना हो गयी हो , तो उस पूरे प्रक्रम को मस्तिष्क काफी दिनों तक याद रखता है।
( 4) किसी भी चीज को सोचते हुए यदि हम सो जाते हैं तो मस्तिष्क सोने के दौरान भी उस चीज को सोचता रहता है , ऐसे में यदि हम कोई टॉपिक जो याद न हो रहा हो, पढ़ने के बाद उसको याद करते हुए सो जाएं तो वो आसानी से याद हो जाएगा, ( विटामिन बी6 की कमी वाले लोगो मे ऐसा नही होता)
( 5) मस्तिष्क अपने कार्य को संपादित करते हुये लगभग 12 से 25 वॉट तक बिजली का उत्पादन करता है, इतनी बिजली से आप 3 से 4 led बल्ब 1 घण्टे तक जला सकते हैं अथवा मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
(6) मस्तिष्क किसी भी बुरी दुर्घटना को 21 दिन में भूल सकता है अथवा उस घटना पर आपकी संवेदना को कम अथवा खत्म कर सकता है।
(7) आपके द्वारा उपभोग की गई पानी और ऑक्सीजन का 60 से 80% प्रयोग मस्तिष्क ही करता है । 5 मिनट तक आक्सीजन की कमी से आपका मस्तिष्क हमेशा के लिए कार्य करना बंद कर सकता है।
(8) मस्तिष्क के एक साथ कई कार्य करने पर त्रुटि होने की सम्भावना 50% तक बढ़ जाती है।
पुरुषों को मस्तिष्क जहाँ गूढ़ कार्यो को अधिक कुशलता से करता है , वही महिलाओं का मस्तिष्क 1 साथ कई कार्य करने में अधिक कुशल होता है।
(9) मस्तिष्क मानव शरीर का सबसे अधिक वसायुक्त अंग है , मस्तिष्क के अधिक प्रयोग से उसका आकार बढ़ता है , मस्तिष्क की कार्य क्षमता उसके आकार पर नही बल्कि उसकी आकृति पर निर्भर करती है।
(10) मानव मस्तिष्क का भार शरीर के भार का लगभग 2% ही होता है, हम किसी गलत बात को दोहरा दोहरा कर ,मस्तिष्क में उस बात को सही बना सकते हैं।
मानव मस्तिष्क उस बात को सही ठहराने के लिए भूतकाल में हुई घटना से तर्क सहित जोड़ कर याद करता है।
मस्तिष्क के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य-
(1) यह किसी भी जटिल से जटिल कार्य को 20 घण्टे में सीख सकता है।
(2) मस्तिष्क नए कार्य या चीजो में ज्यादा दिलचस्पी रखता है , नई चीजों को सीखने ,देखने अथवा करने में ज्यादा उत्तेजना के साथ कार्य करता है। अतः हम अगर नई नई चीजों को करते रहे तो हमारा दिमाग ज्यादा तेजी से कार्य करेगा।
(3) मस्तिष्क किसी भी चीज की तुलना में घटनाओं को ज्यादा दिन तक यथावत याद रखता है। आपने कोई कार्य किया हो उस दौरान कोई घटना हो गयी हो , तो उस पूरे प्रक्रम को मस्तिष्क काफी दिनों तक याद रखता है।
( 4) किसी भी चीज को सोचते हुए यदि हम सो जाते हैं तो मस्तिष्क सोने के दौरान भी उस चीज को सोचता रहता है , ऐसे में यदि हम कोई टॉपिक जो याद न हो रहा हो, पढ़ने के बाद उसको याद करते हुए सो जाएं तो वो आसानी से याद हो जाएगा, ( विटामिन बी6 की कमी वाले लोगो मे ऐसा नही होता)
( 5) मस्तिष्क अपने कार्य को संपादित करते हुये लगभग 12 से 25 वॉट तक बिजली का उत्पादन करता है, इतनी बिजली से आप 3 से 4 led बल्ब 1 घण्टे तक जला सकते हैं अथवा मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
(6) मस्तिष्क किसी भी बुरी दुर्घटना को 21 दिन में भूल सकता है अथवा उस घटना पर आपकी संवेदना को कम अथवा खत्म कर सकता है।
(7) आपके द्वारा उपभोग की गई पानी और ऑक्सीजन का 60 से 80% प्रयोग मस्तिष्क ही करता है । 5 मिनट तक आक्सीजन की कमी से आपका मस्तिष्क हमेशा के लिए कार्य करना बंद कर सकता है।
(8) मस्तिष्क के एक साथ कई कार्य करने पर त्रुटि होने की सम्भावना 50% तक बढ़ जाती है।
पुरुषों को मस्तिष्क जहाँ गूढ़ कार्यो को अधिक कुशलता से करता है , वही महिलाओं का मस्तिष्क 1 साथ कई कार्य करने में अधिक कुशल होता है।
(9) मस्तिष्क मानव शरीर का सबसे अधिक वसायुक्त अंग है , मस्तिष्क के अधिक प्रयोग से उसका आकार बढ़ता है , मस्तिष्क की कार्य क्षमता उसके आकार पर नही बल्कि उसकी आकृति पर निर्भर करती है।
(10) मानव मस्तिष्क का भार शरीर के भार का लगभग 2% ही होता है, हम किसी गलत बात को दोहरा दोहरा कर ,मस्तिष्क में उस बात को सही बना सकते हैं।
मानव मस्तिष्क उस बात को सही ठहराने के लिए भूतकाल में हुई घटना से तर्क सहित जोड़ कर याद करता है।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।