स्विच- यह एक ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा विद्युत धारा के प्रवाह को पूरे परिपथ में किया जाता है, अथवा रोका जाता है।
यह फेज तार में लगाई जाती है। फेज तार के बीच इसे इस प्रकार से लगाया जाता है कि फेस तार के दोनों भाग को स्विच की सहायता से दोनों से संबंधित अथवा विच्छेद किए जा सकते हैं।
स्विच प्रायः विद्युत रोधी पदार्थों की बनाई जाती हैं। जिससे इस को स्पर्श करने पर विद्युत धारा का संपर्क शरीर से ना हो सके।
स्विच कैसे कार्य करता हैं - स्विच को फेज तार में श्रेणी क्रमके जोड़ दिया जाता है इसमें दो पॉइन्ट होते हैं एक पॉइंट में फेज लाइन को जोड़ दिया जाता है तथा दूसरे पॉइंट पर लोड का ( जिस उपकरण को चलाना हो ) तार जोड़ दिया जाता है। लोड का दूसरा तार पहले ही डायरेक्टर जुड़ा होता है। स्विच में एक ताँवे की पत्ती लगी होती है जिसे दबा कर दोनों पॉइंट को एक मे जोड़ा जा सकता है। जैसे ही हम स्विच को दबाते है पत्ती से दोनों पॉइन्ट जुड़ जाते हैं , और परिपथ पूरा हो जाता है और धारा बहने लगती है।
इसके अतर जब हम स्विच को ऑफ करते हैं तो परिपथ अपुर्ण हो जाता है। और धारा बहना बंद हो जाती है । और उपकरण कार्य करना बंद कर देते हैं।
चित्र में देखे -
यह फेज तार में लगाई जाती है। फेज तार के बीच इसे इस प्रकार से लगाया जाता है कि फेस तार के दोनों भाग को स्विच की सहायता से दोनों से संबंधित अथवा विच्छेद किए जा सकते हैं।
स्विच प्रायः विद्युत रोधी पदार्थों की बनाई जाती हैं। जिससे इस को स्पर्श करने पर विद्युत धारा का संपर्क शरीर से ना हो सके।
स्विच कैसे कार्य करता हैं - स्विच को फेज तार में श्रेणी क्रमके जोड़ दिया जाता है इसमें दो पॉइन्ट होते हैं एक पॉइंट में फेज लाइन को जोड़ दिया जाता है तथा दूसरे पॉइंट पर लोड का ( जिस उपकरण को चलाना हो ) तार जोड़ दिया जाता है। लोड का दूसरा तार पहले ही डायरेक्टर जुड़ा होता है। स्विच में एक ताँवे की पत्ती लगी होती है जिसे दबा कर दोनों पॉइंट को एक मे जोड़ा जा सकता है। जैसे ही हम स्विच को दबाते है पत्ती से दोनों पॉइन्ट जुड़ जाते हैं , और परिपथ पूरा हो जाता है और धारा बहने लगती है।
इसके अतर जब हम स्विच को ऑफ करते हैं तो परिपथ अपुर्ण हो जाता है। और धारा बहना बंद हो जाती है । और उपकरण कार्य करना बंद कर देते हैं।
चित्र में देखे -
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।