Tuesday, September 19, 2017

बिन्दुसार

चंद्रगुप्त मौर्य का उत्तराधिकारी बिंदुसार हुआ ।जो 298 ईसापूर्व में मगध की गद्दी पर बैठा।
अमित्रघात के नाम से बिंदुसार जाना जाता है ।अमित्रघात का अर्थ है शत्रु विनाशक

बिंदुसार आजीवक संप्रदाय का अनुयायी था ।
वायु पुराण में बिंदुसार को भद्रासार (या वारिसार ) कहा गया है ।

स्ट्रैबो के अनुसार सीरियन नरेश अन्तियोकस ने  बिंदुसार के दरबार में डाईमेकस नामक राजदूत भेजा इसे ही मेगास्थनीज का उत्तराधिकारी माना जाता है।

जैन ग्रंथों में बिंदुसार को सिंहसेन कहा गया है। बिंदुसार के शासन काल में तक्षशिला में हुए दो विद्रोह का वर्णन है यह विद्रोह को दबाने के लिए बिंदुसार ने पहले सुशीम को और बाद में अशोक को भेजा था।

एथीनियस के अनुसार बिंदुसार ने सीरिया के नरेश अन्तिय़ोकस प्रथम से मदिरा सूखे अंजीर एवं एक दार्शनिक भेजने की प्रार्थना की थी।

बौद्ध विद्वान तारानाथ ने बिन्दुसार  को 16 राज्यों का विजेता बताया है।

No comments:

Post a Comment

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।

सीहोर यात्रा

 लोग कहते हैं जब भगवान की कृपा होती है तो बाबा बुला ही लेते है। बस ऐसा ही मेरे साथ हुआ। मैं बड़ी माँ के यहाँ गया था ( बड़ी माँ और मैं एक ही शह...