Pages

Tuesday, February 6, 2018

CCC syllabus in hindi

CCC full form Course on Computer Concepts इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक ऐसा course जिसे करने (सीखने) से आपको computer के basic concepts (Operating System, MS Office, Internet and Multimedia) की knowledge हो जाती है.

CCC other basic courses से अलग इसलिए है क्योंकि CCC एक govt. certified computer course है जिसे एक govt. संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) के द्वारा संचालित (run) किया जाता है.

 NIELIT का ही पुराना नाम DOEACC था।


Ccc syllabus in hindi 


CCC  सिलेबस 8 भागो में बटा है जो 80 घण्टे का कोर्स है इसे हम 40 से 60 दिन में इस ब्लॉग पर कवर करेंगे।
10 फरवरी से क्लास शुरू होंगी।

1 कम्प्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)
परिचय 
कंप्‍यूटर क्‍या है 
कंप्यूटर का इतिहास 
कंप्यूटर की विशेषता (Characteristics of Computer)
कंप्यूटर की सीमाएं - Limitations of Computer in Hindi
कंप्‍यूटर का वर्गीकरण 
कंप्यूटर की पीढ़ी - computer generations
कार्य पद्धति आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण
आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
कंप्‍यूटर के सामान्‍य अनुप्रयोग 


कंप्‍यूटर की संरचना (Computer Architecture in Hindi)
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू)
कीबोर्ड, माउस
इनपुट डिवाइस 
आउटपुट डिवाइस 
कंप्‍यूटर मैमोरी 
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर 
हार्डवेयर 
सॉफ्टवेयर 
एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर 
सिस्‍टम सॉफ्टवेयर 
प्रोग्रामिंग भाषायें 
डेटा/सूचना का रिप्रजेण्‍टेशन 
डेटा प्रोसेसिंग 
IECT के कॉन्‍सेप्‍ट 
ईगवर्नेस 
मल्‍टीमीडीया और मनोरंजन 




2  जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम परिचय (Introduction To GUI Operating System)
परिचय 
उद्ददेश्‍य 
ऑपरेटिंग सिस्‍टम के बेसिक 
ऑपरेटिंग सिस्‍टम 
लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्‍टम 




यूजर इंटरफेेस 
टॉस्‍कबार 
आइकन 
स्‍टार्ट मेन्‍यू 
एप्‍लीकेशन को रन करना 
ऑपरेटिंग सिस्‍टम की सिम्‍पल सेंटिग 
डिस्‍पले प्रॉपर्टीज को बदलना 
डेट और टाइम को बदलना 
विण्‍डोज कंम्‍पोनेंट 





3  शब्द संसाधन के तत्व (Elements of word processing)





4  स्प्रेडशीट (Spreadsheets)




5 कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट (Computer communication and internet)
WWW तथा वेब ब्राउज़र (WWW and web browser)



6 संचार एवं सहयोग (Communication and cooperation)



7  छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण (Creation of small presentations)



8 डिजिटल वित्तीय सेवाये एवम एप्लिकेशन



2 comments:

  1. Computer Certifcate Course (CCC) Exam Syllabus 2018 NIELIT Course Exam Pattern 2018 NIELIT CCC Courses Exam Latest CCC Syllabus and Pattern Download 2018

    ReplyDelete

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।