जब किसी संख्या को 5 और 7 से भाग देते हैं तो शेष क्रमशः 3 और 4 बचता है तो संख्या ज्ञात कीजिये ?
हल- ऐसे प्रश्नों में भाजको और शेषो का अंतर समान होना चाहिए।
भाजक 5 - शेष 3 = 2
7 - 4 = 3 दोनो का अंतर समान नही है।
तो सबसे पहले हम दोनों के अंतर को समान करते हैं।
शेष को 2 गुना कर देते हैं
अब - 3×2=6
4×2=8
= 5 - 6 = -1
7 - 8 = -1 अब दोनों का अंतर समान है ।
संख्या ज्ञात करने के लिए भाजको का LCM ज्ञात करते हैं और भाजक और शेष के अंतर को LCM से घटा लेते हैं ।
5 और 7 का LCM = 35
अब अंतर घटा लेते हैं = 35 - (-1) = 36
क्योकि शेष को 2 गुना किया गया था अतः प्राप्त संख्या को 2 से भाग दे कर संख्या ज्ञात कर लेते हैं।
36 /2 = 18 उत्तर
उत्तर की जांच =
18 को 5 से भाग देने पर शेष = 3
18 को 7 से भाग देने पर शेष = 4
अतः उत्तर सही है।
हल- ऐसे प्रश्नों में भाजको और शेषो का अंतर समान होना चाहिए।
भाजक 5 - शेष 3 = 2
7 - 4 = 3 दोनो का अंतर समान नही है।
तो सबसे पहले हम दोनों के अंतर को समान करते हैं।
शेष को 2 गुना कर देते हैं
अब - 3×2=6
4×2=8
= 5 - 6 = -1
7 - 8 = -1 अब दोनों का अंतर समान है ।
संख्या ज्ञात करने के लिए भाजको का LCM ज्ञात करते हैं और भाजक और शेष के अंतर को LCM से घटा लेते हैं ।
5 और 7 का LCM = 35
अब अंतर घटा लेते हैं = 35 - (-1) = 36
क्योकि शेष को 2 गुना किया गया था अतः प्राप्त संख्या को 2 से भाग दे कर संख्या ज्ञात कर लेते हैं।
36 /2 = 18 उत्तर
उत्तर की जांच =
18 को 5 से भाग देने पर शेष = 3
18 को 7 से भाग देने पर शेष = 4
अतः उत्तर सही है।
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।