A, B , C किसी काम को 10, 12, 15 दिन में कर सकते हैं।
1 तब- अगर A B C साथ मे काम करना शुरू करे 2 दिन बाद A काम छोड़ कर तथा उसके 2 दिन बाद C काम को छोड़ के चला जाता है तो कुल काम कितने दिनों में पूरा होगा ??
हल - कुल काम = A B C. का LCM
10, 12, 15 का LCM = 60
A द्वारा एक दिन में किया गया काम = कुल काम /कुल दिन
60/10 =6
B द्वारा एक दिन का काम = 60/ 12 = 5
C द्वारा एक दिन का काम = 60/15 = 4
A ने 2 दिन काम किया = 6 ×2 = 12
C ने A के दो दिन बाद तक यानी 4 दिन तक काम किया
= 4×4= 16
बचा काम = कुल काम - A द्वारा किया गया कुल काम + C द्वारा किया गया कुल काम
60 - 12 + 16= 32
कुल काम पूरा हुआ = 32/5
= 6.4
2 - अगर तीनो ने साथ मिलकर काम शुरू किया A और B ने काम खत्म होने से 2 दिन पहले काम छोड़ दिया तो कुल काम कितने दिन में खत्म होगा??
हल - कुल काम = 60
A और B का दो दिन का काम = 12 + 10 = 22
A और B के दो दिन काम न करने से उनका 22 काम बच जायेगा
अगर 22 काम जोड़ दिया जाए तो यह काम 3 के लिए पूरे दिन का काम हो जाएगा
अब A B C के लिए कुल काम = 60 +22 = 82
कुल काम / 3नो की एक दिन का काम
82/15 = उत्तर
दूसरी विधि - केवल C 2 दिन अधिक काम करता है
C का दो दिन का काम = 4 × 2 = 8
अब बचा काम तीनो साथ करेंगे
बचा काम = 60 - 8
52
तीनो ने साथ काम किया = 52 / 15
कुल समय = 2+ 52/15
3 - अगर A काम खत्म होने के 2 दिन पहले और B , 3 दिन पहले काम छोड़ दे तो काम कुल कितने दिनों में खत्म होगा।
हल- कुल काम 60
माना कि A और B काम नही छोड़ते तो तीनो काम मिलकर करते ।
अगर A का 2 दिन का काम तथा B का 3 दिन का काम कुल काम मे जोड़ दिया जाय तो तीनों साथ मे ही काम खत्म करेंगे
A का 2 दिन का काम = 2 ×6=12
B का 3 दिन का काम = 5×3 = 15
अब कुल काम = 60 +12 + 15 = 87
कुल लगा दिन = कुल काम / तीनो का एक दिन का काम
= 87/15 दिन उत्तर
4- तीनो काम साथ मे शुरू करते हैं A दो दिन बाद चला जाता है और B काम खत्म होने के 1 दिन पहले काम छोड़ कर चला जाता है काम पूरा होने में कितना दिन लगेगा ??
हल - कुल काम 60
A 2 दिन बाद चला जाता है
( नोट जब कोई काम शुरू होने के x दिन बाद जाता है तो उसका काम कुल काम से घटा लेते हैं
और जब कोई काम खत्म होने के x दिन पहले चला जाता है तो उसका काम जोड़ लेते हैं)
A का दो दिन का काम = 2 "× 6 = 12
अब बचा काम = 60 - 12 = 48
B काम खत्म होने के 1 दिन पहले चला जाता है
B का 1 दिन का काम = 5
अब कुल काम = 48 + 5 =53
लगा कूल दिन = 53/ 15 दिन
No comments:
Post a Comment
आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे
धन्यवाद ।