Pages

Sunday, August 27, 2017

सिर और पैर पर आधारित प्रश्न

सिर और पैर पर आधारित प्रश्न


सामान्य विधि

प्रश्न 1- किसी बाड़े मर कुछ आदमी और कुछ बकरियाँ थी , एक आदमी द्वारा देखे जाने पर कुल 20 सिर और 60 पैर दिखायी दे रहे थे तो बकरियों की संख्या ज्ञात करो??

हल – कुल सिर = 20 ( आदमियो और बकरियो को मिला कर)

माना आदमी की संख्या = y

तो बकरियो की संख्या = 20 – y

आदमियो के पैरों की संख्या = y × 2  ( सभी आदमी के दो दो पैर)

बकरियो के पैरों की संख्या = ( 20 – y ) × 4  ( चार चार पैर )

अतः कुल पैर – 2y + ( 20 – y ) × 4 = 60

2y – 4y = 60 -80

-2y = -20

Y = 10

आदमियो की संख्या = 10

बकरियो की संख्या = 20 – y

  20 – 10 = 10




ट्रिक द्वारा हल करने की विधि


एक फार्म में गाय और मुर्गियां हैं. यदि वहा सर गिनने पर 180 सर हैं और पैरों को गिनने पर 420 पैर हैं, तो फार्म में गायों की संख्या है??
इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने की एक बहुत ही आसान सी ट्रिक है ।


trick - दिए गये सर की संख्या को 2 से गुणा कर के
दिए गये पैरो की संख्या से घटा लेते है ।
जो आता है उसे 2 से भाग दे देते है ।
प्राप्त संख्या चार पैरो वाले जानवर की संख्या होती है ।
अब 2 पैरो वाले जानवर की संख्या निकलने के लिए दिए गये सर की संख्या में से चार पैरो वाले जानवर की संख्या घटा लेते है ।
आइये अब हल करते है
दिए गये सर की संख्या को दो से गुना करते है
कुल सर 180 × 2 = 360
फिर कुल दिए गये पैरो में से घटाते  है
कुल पैर 420 -360 = 60
अब प्राप्त संख्या को 2 से भाग देते है
प्राप्त संख्या - 60 ÷2 =30
यह चार पैरो वाले जानवर की संख्या है
अब 2 पैरो वाले जानवर की संख्या = कुल सर - चार पैरो वाले जानवर की संख्या
180 -30 = 150.

4 comments:

  1. Explain the answer in simple language

    ReplyDelete
  2. simple formula :- F/2-H (for animal with 4 foot) here F = foot
    & H = Head

    प्रश्न 1- किसी बाड़े मर कुछ आदमी और कुछ बकरियाँ थी , एक आदमी द्वारा देखे जाने पर कुल 20 सिर और 60 पैर दिखायी दे रहे थे तो बकरियों की संख्या ज्ञात करो??

    solution:- F/2-H = 60/2 -20 = 30-20 =10बकरियां
    पुरुषों की संख्या = 20 (सिर) - 10 (बकरियां) = 10

    ReplyDelete

आप इस विषय पर चर्चा ,सुझाव य किसी प्रकार के प्रश्न के लिए सादर आमंत्रित है।
यह पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।

यथा संभव आप प्रश्न हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में पूछे

धन्यवाद ।